21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वोडाफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर, फ्री में देख सकेंगे 14 हजार फिल्में

अगर आप वोडोफोन का सिम यूज करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही उपयोगी है, क्योंकि भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम वोडाफोन इंडिया ने इस साल 31 दिसंबर तक अपने सभी उपभोक्ताओं के लिए वोडाफोन प्ले ऐप के फ्री सब्सक्रिप्शन की घोषणा की है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Oct 04, 2016

Vodafone

Vodafone

अगर आप वोडोफोन का सिम यूज करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही उपयोगी है, क्योंकि भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम वोडाफोन इंडिया ने इस साल 31 दिसंबर तक अपने सभी उपभोक्ताओं के लिए वोडाफोन प्ले ऐप के फ्री सब्सक्रिप्शन की घोषणा की है।

इस ऐप पर कई भाषाओं में 14000 से अधिक फिल्में उपलब्ध हैं। वोडाफोन प्ले एक ऐसा ऐप है जो विडियो, फिल्में, टेलीविजन शो और संगीत पेश करता है। 180 से अधिक लाइव टीवी चैनलों के साथ इसमें लोकप्रिय फिल्में एवं मनोरंजन चैनल, न्यूज चैनल और डिट्टो टीवी की साझेदारी में बीबीसी वर्ल्ड न्यूज शामिल हैं।

इसके अलावा, कई लोकप्रिय भाषाओं में 14000 से अधिक क्लासिक या ब्लॉकबस्टर फिल्में, विडियो या म्यूजिक कॉन्टेंट में से अपनी पसंद की सामग्री का चुनाव कर सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार इनका लुत्फ उठा सकते हैं। वोडाफोन प्ले को अपने स्मार्टफोन पर सीधे गूगल प्ले या ऐप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या टाइप करें प्ले और 199 पर भेज दें।

वोडाफोन इंडिया के निदेशक (वाणिज्य) संदीप कटारिया ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग आज अपने स्मार्टफोन पर वीडियो देखना और संगीत सुनना पसंद करने लगे हैं। कई एप्स डाउनलोड करने के बजाय केवल वोडाफोन प्ले डाउनलोड करना आसान है, जो उनकी मनोरंजन की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ सामग्री उपलब्ध कराएगा।

यह विभिन्न भाषाओं में व्यापक सामग्री के साथ सही मायनों में मनोरंजन का एकमात्र स्त्रोत है। आने वाले समय में भी हम उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए वोडाफोन प्ले पर अधिक गुणवत्तापूर्ण कॉन्टेंट और फीचर्स पेश करते रहेंगे।


ये भी पढ़ें

image