नई दिल्लीPublished: May 11, 2022 03:45:23 pm
Shaitan Prajapat
PM Kisan Nidhi 11th Installment: 1 जनवरी 2022 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10वीं किस्त जारी की गई। इसके बाद किसानों को अप्रैल में अगली किस्त मिलने का इंतजार था, लेकिन अब भी तक नहीं आई है। किसानों को 11वीं किस्त का इंतजार बेसब्री से है।
PM Kisan Nidhi 11th Installment: देशभर के किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार कई प्रकार की योजनाएं चला रही है, इनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) भी एक है। किसानों को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश में हर साल करोड़ों किसानों को 6,000 रुपए का भुगतान किया जाता है। इस योजना की 10वीं किस्त एक जानी 2022 को जारी कर दी गई। इसके बाद अगली किस्त अप्रैल में आने वाली थी। लेकिन इसका इंतजार किया जा रहा है। किसान भाई 11वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। सभी किसान योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे है। आइए जानते है कि आखिरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त में देरी क्यों हो रही है और यह कब किसानों के खाते में आएगी।