16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साल 2022 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया How to file ITR online, आप भी समझें कैसे भरते हैं IT रिटर्न

ITR को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से भर सकते हैं। इस साल गूगल पर ऑनलाइन आईटीआर फाइल करने का तरीका सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। वित्त वर्ष 2021-22 और आकलन वर्ष 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Dec 16, 2022

‘How to file ITR online’ among the biggest searches in 2022! Here’s how it’s done

‘How to file ITR online’ among the biggest searches in 2022! Here’s how it’s done

दिसंबर का महीना चल रहा है। इस महीने के समाप्त होने के साथ साल 2022 भी हम सबको अलविदा कह देगा और 1 जनवरी से नए साल का आगाज हो जाएगा। हर साल के अंत में गूगल 'ईयर इन सर्च 2022' नाम की एक लिस्ट जारी करता है, जिसमें ये बताया जाता है कि इस साल सबसे ज्यादा किन चीजों को सर्च किया गया। गूगल रिपोर्ट के अनुसार इस साल 'हाउ टू फाइल आईटीआर ऑनलाइन' (कैसे फाइल करें ऑनलाइन आईटीआर?) सबसे बड़ी खोजों में से एक थीं।

हाउ टू सर्च में 8वीं रैंक पर 'हाउ टू फाइल आईटीआर ऑनलाइन'
सभी 'हाउ टू' सर्च में 'हाउ टू फाइल आईटीआर ऑनलाइन' को 8वी रैंक मिली है। इन सर्च में 'बनाना ब्रेड कैसे बनाएं' और 'वोटर आईडी को आधार' से कैसे लिंक करें' जैसे अनेक सवालों कि लिस्ट है। 'पीटीआरसी चालान कैसे डाउनलोड करें' और 'ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं' भी टॉप 10 ट्रेंड में शामिल थे। गूगल ट्रेंड डेटा के अनुसार जुलाई के आखिरी हफ्ते में 24 जुलाई से 30 जुलाई के बीच 'हाउ टू फाइल आईटीआर ऑनलाइन' सर्च में सबसे ज्यादा उछाल आया।

31 जुलाई थी आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख
गौरतलब है कि इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी। सरकार ने इस साल आईटीआर दाखिल करने की नियत तारीख को 31 जुलाई से आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था। इनकम टैक्स वेबसाइट पर मौजूद आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए अब तक 6,99,87,701 आईटीआर फाइल किए जा चुके हैं। इनमें से 6.62 करोड़ से अधिक आईटीआर सत्यापित किए गए हैं जबकि 6.37 से अधिक रिटर्न कर विभाग द्वारा प्रोसेस किए गए हैं। वहीं, 31 दिसंबर, 2022 लेट आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख है।

कैसे फाइल करें ऑनलाइन आईटीआर?
इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर आप फ्री में ऑनलाइन आईटीआर फाइल कर सकते हैं। बाकी प्राइवेट ई-फाइलिंग वेबसाइटों कि तरह ऑफिशियल टैक्स फाइलिंग प्लेटफॉर्म में आपको आईटीआर फाइल करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क देने की जरूरत नहीं होती है। इसके अलावा, आईटीआर फाइलिंग प्रक्रिया भी अब बहुत आसान है और इसे कुछ स्टेप में पूरा किया जा सकता है।

1. सबसे पहले https://eportal.incometax.gov.in/ पर जाएं।
2. पैन/आधार का इस्तेमाल करते हुए ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन करें।
3. अब 'फाइल रिटर्न' पर क्लिक करें।
4. इसके बाद असेसमेंट ईयर, फाइलिंग टाइप और स्टेटस चुनें।
5. सभी निर्देशों का पालन करें और सही ITR फॉर्म का चयन करें (ITR-1 वेतन आय वाले व्यक्तियों के लिए)
6. पहले से भरे रिटर्न को वैलिडेट करें। इसमें आपके एम्पलॉयर द्वारा फॉर्म 16 के माध्यम से कर विभाग को प्रदान किए गए सभी डिटेल्स होंगे।
7. यदि जरूरत हो तो पहले से भरे हुए रिटर्न को एडिट करें और सबमिट करें।
8. अपना ITR वेरीफाई करें और रिफंड की प्रतीक्षा करें (यदि कोई हो)।

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स में आई गिरावट, ग्लोबल मंदी की आशंका का बाजार पर दबाव