
Maruti Baleno CNG: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अब अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार Baleno को अब CNG अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। इसका पेट्रोल मॉडल ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अब CNG में आकर यह काफी ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है। बिक्री के मामले में नई बलेनो टॉप पर है। यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इसकी माइलेज भी काफी बेहतर है। एक लीटर में यह कार 22.94km तक की माइलेज देती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Baleno CNG अगले महीने तक लॉन्च की जा सकती है। वैसे कंपनी की तरफ से अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
डिजाइन में नहीं होगा कोई बदलाव
Maruti Baleno में सिर्फ CNG किट को शामिल किया जाएगा लेकिन इसके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा -इसकी कीमत मौजूदा पेट्रोल मॉडल से करीब 70 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है। CNG किट के लगने से इंजन की पावर और टॉर्क में थोड़ा अंतर आ सकता है।
सेफ्टी फीचर्स
मौजूदा पेट्रोल बलेनो में सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयर-बैग्स, एंटी-हिल कंट्रोल और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम+ EBD समेत कई अच्छे फीचर्स दिए गये हैं। कार में हेड-अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा और एक नया 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें स्टार्ट-स्टॉप बटन भी दिया गया।
इंजन और पावर
कार में 1.2 लीटर का फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89bhp की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AGS गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज की बात करें तो मैन्युअल ट्रांसमिशन पर यह कार 22.35(MT) की माइलेज निकाल देती है जबकि AGS पर यह कार 22.94 की माइलेज निकल देती है। CMG मोड पर इसकी माइलेज में काफी अच्छा इस्जाफा हो सकता है जोकि बढ़कर 30km/kg तक जा सकता है ।
Published on:
24 Oct 2022 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
