
Audi Q5 Special Edition in India: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता ऑडी (Audi) ने भारत में अपनी Audi Q5 का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। Audi Q5 के Special Edition को कई नए फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें कार के मिरर के साथ नए ब्लैक स्टाइल का पैकेज ऑफर किया जा रहा है। ऑडी के लोगो और रूफ की रेलिंग काले रंग में हैं। इसमें 5 स्पोक वी स्टाइल ग्रेफाइट ग्रे डायमंड कट अलॉय व्हील्स हैं। इसके अलावा ऑडी क्यू5 के विशेष संस्करण के लिए ऑडी की असली एक्ससेरीज की किट भी दी जा रही है। ऑडी क्यू5 स्पेशल एडिशन दो विशेष रंगों, डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और आइबिस वाइट में मिलेगी।
Audi Q5 special edition की कीमतें
इंजन और पावर
Audi Q5 में 2.0 लीटर का 45TFSI इंजन दिया है जोकि 249 हॉर्सपावर और 370 एनएम टॉर्क की ताकत देता है। यह गाड़ी 6.3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी अधिकतम स्पीड 237kmph है। यह कार डैंपिंग कंट्रोल के साथ अनुकूल सस्पेंशन प्रदान करती है। इसमें 6 ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं। यह हर तरह के रास्तों में बखूबी काम करते हैं। इसमें Quattro फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है।
फीचर्स
इस गाड़ी में वर्टिकल स्ट्रट्स के साथ सिंगल फ्रेम ग्रिल, एलएडी हेडलाइट्स, पैनोरोमिक ग्लास सनरूफ, बिना चाबी के एंट्री के लिए कम्फर्ट की और सेंसर से कंट्रोल Boot ओपन वाला फीचर मिलता है। सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग्स मिलते हैं। इसमें 19 स्पीकर्स के साथ प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलता है जोकि इसकी बड़ी खूबी है, जिसमें 755 वॉट के आउटपुट पर 3डी साउंड इफेक्ट्स का निर्माण होता है।
Updated on:
09 Nov 2022 08:22 am
Published on:
08 Nov 2022 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
