आजकल नई कार की तरह एक used car खरीदना भी आसान हो गया है। कई ब्रांड्स मार्केट में आ गये हैं जोकि पुरानी अच्छी कारों में डील करते हैं और आपको डील के दौरान वैसा ही एक्सपीरियंस देते हैं जैसा कि एक नई कार खरीदते समय होता है।
अगर आप पहली बार कार खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम है तो आप इस समय सही खबर को पढ़ रहे हैं। आजकल नई कार की तरह एक used car खरीदना भी आसान हो गया है। कई ब्रांड्स मार्केट में आ गये हैं जोकि पुरानी अच्छी कारों में डील करते हैं और आपको डील के दौरान वैसा ही एक्सपीरियंस देते हैं जैसा कि एक नई कार खरीदते समय होता है। इस समय Maruti True Value, Mahindra First choice, ola Auto, car dekho, spinny और Cars24 जैसे कई पॉपुलर ब्रांड्स हैं जहां आप डील कर सकते हैं। यहां आपको सर्टिफाइड Used कार आसानी से बढ़िया दाम में मिल जायेगी। अगर आप कम कीमत में एक Used मारुति सुजुकी Swift कार खरीदने का मन बना रहे है तो यहां हम कुछ अच्छे मॉडल की जानकारी दे रहे।
सिर्फ 75,000 में खरीदें Martui Swift
इस समय ट्रू वैल्यू पर एक Swift Used कार उपलब्ध है। यह डीजल मॉडल है। इस कार का रजिस्ट्रेशन Kurukshetra शहर का है। यह कार कुल 2,77,746 चली है। यह 2nd ओनर कार है। यह साल 2009 का मॉडल है और इसकी डिमांड 75,000 रुपये बताई जा रही है। गाड़ी साफ़-सुथरी है। White कलर में यह कार आपको मिलेगी। True Value पर इस कार से जुड़ी सभी जरूरी जनकारियां आपको मिल जायेंगी।
90,000 में खरीदें Martui Swift
इसके अलावा ट्रू वैल्यू पर एक सेकंड हैंड डीजल Swift Used उपलब्ध है। इस कार का रजिस्ट्रेशन Siliguri शहर का है। यह कार कुल 2,01,660 चली है। यह 4th ओनर कार है। यह साल 2010 का मॉडल है और इसकी डिमांड 90,000 रुपये बताई जा रही है। गाड़ी साफ़-सुथरी है। रेड कलर में यह कार आपको मिलेगी। True Value पर इस कार से जुड़ी सभी जरूरी जनकारियां आपको मिल जायेंगी।
Used कार खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
एक Used कार खरीदते समय उसके पूरे पेपर्स की जांच जरूर कर लें, साथ ही पिछले 2-3 साल में नो क्लेम बोनस ट्रैक करें। ध्यान रहे सभी पेपर्स ओरिजिनल ही देखें, फोटो कॉपी, या मोबाइल में पेपर्स न देखें, यह धोखा हो सकता है। गाड़ी की एक टेस्ट ड्राइव जरूर करके देख लें जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि कार में कोई दिक्कत या इंजन शोर तो नहीं है।