
नई दिल्ली: हर कोई चाहता है कि वो भी अपनी जिंदगी में फरारी या लैम्बोर्गिनी जैसी कोई स्पोर्ट्स कार खरीद सके जिसमें स्टाइल के साथ जबरदस्त स्पीड भी मिले, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता यही क्योंकि लैम्बॉर्गिनी और फरारी जैसी कारों की कीमत 3-4 करोड़ से कम नहीं होती है, लेकिन अब आपके सामने पैसों की कोई दिक्कत नहीं आएगी क्योंकि भारत में एक ऐसी स्पोर्ट्स कार मौजूद है जिसकी कीमत फॉर्च्यूनर से भी कम है और इस कार का लुक फरारी और लैम्बॉर्गिनी से काफी अच्छा है।
जी हां भारत में मौजूद ये कार DC Avanti है जो देखने में बेहद ही स्टाइलिश है और इसकी कीमत फॉर्च्यूनर कार से भी कम है, जो लोग महंगी स्पोर्ट्स कार नहीं खरीद सकते हैं उनके लिए ये कार एक बेहतरीन विकल्प है और सोनू निगम जैसे बड़े सिंगर भी इस कार को चलाना पसंद करते हैं।
DC Avanti के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
डीसी की इस कार में 2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 250 बीएचपी की मैक्सिमम पावर के साथ 340 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है जिससे इस कार को जबरदस्त स्पीड पकड़ने में मदद मिलती है। इस कार में 1998 सीसी का ताकतवर इंजन दिया गया है।
इस कार को ऐरोडायनैमिक तरीके से डिजाइन किया गया है। इस कार में दो लोगों के बैठने के लिए सीट्स दी गयी हैं साथ ही इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके अलावा इस कार में स्पोर्टी स्पॉइलर भी दिए गए हैं जो लैम्बॉर्गिनी और फरारी की तरह दिखाई देते हैं। अगर बात करें इस कार की कीमत की तो आप इसे 35.93 लाख रुपये (एक्स शो रूम प्राइज) में खरीद सकते हैं।
Updated on:
30 Jul 2019 09:17 am
Published on:
30 Jul 2019 09:14 am

बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
