
दीवाली बोनस में इस व्यापारी ने बांटी करोड़ों की कारें, खबर जानकर आप भी मांगेगे ऐसा बॉस
नई दिल्ली: दीवाली के मौके पर हर इंसान बोनस की उम्मीद करता है लेकिन गुजरात के Savji Dholakia जैसा बॉस किस्मत वालों को मिलता है। दरअसल Savji Dholakia ने अपने कर्मचारियों को दीवाली के मौके पर बोनस के तौर पर 600कारें गिफ्ट की हैं। ये कारें कंपनी में काम करने वालों को खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों दी गई।
आपको मालूम हो कि Savji Dholakia गुजरात के एक कद्दावर हीरा व्यापारी हैं और पिछले कई सालों से वो अपने कर्मचारियों को भारी तोहफा देते रहे हैं। इस साल भी उन्होंने भारत सरकार के ‘Skill India Incentive Ceremony’ के दौरान अपने यहाँ काम कर रहे 600 लोगों कार्स तोहफे में दी।
पिछले साल Savji ने 1,200 Datsun Redi-Go अपने करमचारियों को भेंट कीं थीं. इस साल उन्होंने 600 Renault Kwid, Maruti Suzuki Celerio, और Alto तोहफे के रूप में दीं हैं. आपको बता दें कि हमारे देश में मारुति की ऑल्टो को आम आदमी की कार माना जाता है। चलिए आपको बताते हैं कि हर आदमी क्यों ऑल्टो को पैसा वसूल कार मानता है।
इस वजह से हर कोई खरीदना चाहता है Alto-
Alto 800 को अगर देश की कार कहा जाए तो गलत नहीं होगा। कई बार इस कार ने सबसे ज्यादा बिक्री के साथ देश की सबसे भरोसे मंद कार होने का रिकॉर्ड बनाया है। खैर इसके पीछ ठोस कार है।
किफायती-
ऑल्टो कार की पापुलैरिटी का सबसे बड़ा कारण इसका किफायती होना है। इस कार के रखरखाव का खर्च काफी कम होता है। लगभग 3साल तक सर्विसिंग कराने का खर्च लगभग 18000रूपए आता है। यही वजह है कि मिडिल क्लास के बीच इस कार की भारी डिमांड होती है।
माइलेज- ये एक ऐसा सवाल है जो कार खरीदने के निर्णय को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। माइलेज की बात करें तो ऑल्टो के पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 24 किमी प्रति लीटर है वही इसके डीजल और cng वेरिएंट का माइलेज 29 किमी और 33 किमी होने का दावा किया जाता है।
फीचर्स-
ऑल्टो की इस कार में आपको जरूरत और सेफ्टी के सारे फीचर्स मिलते हैं। पॉवर स्टीयरिंग, पॉवर विंडो, की सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें चाइल्ड सिक्योरिटी के लिए चाइल्ड लॉक भी मिलती है।
हर कार की गुजरात में ऑन-रोड कीमत 3.5 लाख रूपए बैठती है तो इस बार तोहफे में दी गयीं कार्स की कीमत बैठती है 21 करोड़ रूपए।
Updated on:
26 Oct 2018 12:10 pm
Published on:
26 Oct 2018 11:46 am

बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
