कार

बेहद खास है Ford की ये परफार्मेंस कार, 21 अगस्त को होगी लॉन्च

हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस गाड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि यह रेंजर रेप्टर होगा।

2 min read
बेहद खास है Ford की ये परफार्मेंस कार, 21 अगस्त को होगी लॉन्च

नई दिल्ली:21 अगस्त को जर्मनी के कोलोन में होने वाले यूरोप के सबसे बड़े गेमिंग इवेंट गेम्सकॉम में Ford अपनी परफॉर्मेंस कार पेश करेगी। इसमें 3.5 लाख से ज्यादा विजिटर हिस्सा लेते हैं।

ये भी पढ़ें

Video: गेमिंग के इन 5 App से हैं अंजान तो यहां देखें

हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस गाड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि यह रेंजर रेप्टर होगा। कंपनी ने इसे गुडवुड फेस्टिवल में पेश किया था। कंपनी नए प्रोडक्ट का वर्चुअल एक्सपीरियएंस देने के लिए इस इवेंट में 4D रेसिंग सिम्युलेटर और 8 रेस पॉड्स लगाएगी।

आपको मालूम हो कि रेंज रेप्टर को इसी साल यूरोप में पेश किया गया था। ऑस्ट्रेलिया रेंजर रेप्टर की सबसे बड़ी मार्केट है और इसी ने इसका नया मॉडल डेवलेप किया है। 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली इस कार में 2.0 बाइ-टर्बो डीजल इंजन लगा होगा जो 210 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसकी चेसिस को खास तौर से डिजाइन किया गया है। इसमें दोनों एंड पर फोक्स रेसिंग शॉक्स शॉक अब्जोर्बर दिए गए हैं।

इसके अलावा इस कार में 17 इंच अलॉय व्हील, ब्रेकिंग के लिए ट्वीन-पिस्टन कैलिपर्स, दोनों एंड पर ***** ब्रेक दिए गए हैं। अंडर बॉडी को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें 2.3 mm मोटाई की हाई स्ट्रेंग्थ स्टील वाली बैश प्लेट दी गई है।

ड्राइविंग के लिए इसमें 6 अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स और टेरेन मेनेजमेंट सिस्टम मिलेगा। कंपनी ने इसके डायमेंशन में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। पुराने मॉडल की तुलना में इसका ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा है। ऑफ रोड राइड को आसान बनाने के लिए इसमें 283 mm का ग्राउंट क्लियरेंस दिया गया है।

ये भी पढ़ें

किसी को याद नहीं होंगी ये 5 कारें, कंपनियों ने लॉन्चिंग के कुछ सालों में ही इन्हें दी विदाई

Published on:
14 Aug 2018 05:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर