10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस फेस्टिव सीज़न प्रदूषण के बीच भी ले साफ हवा में सांस, इन 5 गाड़ियों में मिलता है बेहतरीन एयर प्यूरीफायर

Cars With Air-Purifier: इस फेस्टिव सीज़न अगर आप एक नई कार घर लाने की सोच रहे हैं, तो आप एयर प्यूरीफायर वाले इन बेहतरीन मॉडल्स को खरीद सकते हैं।

2 min read
Google source verification
car_with_air_purifiers.jpg

Car with air purifier

वर्तमान दौर में सड़कों पर बढ़ते वाहनों के चलते प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे कई और भी कारण हैं जिनकी वजह से प्रदूषण बढ़ रहा है। इससे साफ हवा में सांस लेना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इस फेस्टिव सीज़न (Festive Season) आप अपने घर ऐसी कार ला सकते हैं, जिनमें आपको बेहतरीन एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) मिलेगा। इससे प्रदूषण के बीच भी आप साफ हवा में सांस ले पाएंगे।


आइए नज़र डालते हैं ऐसी 5 गाड़ियों पर जिनमें बेहतरीन एयर प्यूरीफायर मिलता है।

1. Tata Nexon


टाटा की बेस्ट सेलिंग एसयूवी नेक्सॉन में बेहतरीन एयर प्यूरीफायर फीचर मिलता है। इसके XZ+(HS), XZA+(HS), XZ+(P) और XZA+(P) वैरिएंट्स में यह फीचर उपलब्ध है। ऐसे में इस फेस्टिव सीज़न टाटा नेक्सॉन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

कीमत - 7.60-14.08 लाख रुपये तक।

2. Renault Kiger


कम कीमत में रेनो काइगर भी एयर प्यूरीफायर के लिहाज से अच्छा ऑप्शन है। इस एसयूवी में स्मार्ट प्लस एक्सेसरी पैक के साथ आपको RXZ वैरिएंट में एयर प्यूरीफायर का फीचर मिलता है। स्मार्ट प्लस एक्सेसरी पैक की कीमत लगभग 40,000 रुपये है।

कीमत - 5.99-10.62 लाख रुपये तक।

यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki की इस कार को लाना चाहते हैं घर? करना पड़ सकता है 7 महीने का इंतज़ार, जानिए कारण

3. Kia Sonet


किआ सॉनेट के HTX Plus वैरिएंट और इससे ऊपर के सभी वैरिएंट्स में कंपनी की तरफ से एयर प्यूरीफायर फीचर मिलता है।

कीमत - 12.25-13.99 लाख रुपये तक।

4. Hyundai Creta


हुंडई की भारत में बेस्ट सेलिंग एसयूवी क्रेटा के सलेक्टेड वैरिएंट्स में कंपनी की तरफ से एयर प्यूरीफायर का फीचर मिलता है।

कीमत - 12.61-18.24 लाख रुपये तक।

5. Nissan Magnite


कम कीमत में निसान मैगनाईट एयर प्यूरीफायर फीचर के लिहाज से एक अच्छा ऑप्शन है। इस एसयूवी के XV वैरिएंट के अलावा इससे ऊपर के सभी वैरिएंट्स में कंपनी की तरफ से एयर प्यूरीफायर फीचर मिलता है।

कीमत - 5.97-10.79 लाख रुपये तक।

यह भी पढ़ें- अगले महीने देश में लॉन्च होगी यह दमदार इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 500km से ज़्यादा रेंज और कीमत होगी इतनी