
Honda Cars In India
साल का दूसरा महीना शुरू हो चुका है और इसी के साथ कई बड़ी कंपनियों के डिस्काउंट ऑफर्स भी। कंपनियाँ कस्टमर्स को लुभाने के लिए आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स दे रही हैं। इन कंपनियों में ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा (Honda) भी शामिल है। होंडा मोटर इंडिया (Honda Motor India) इस महीने अपनी नई गाड़ियों की खरीद पर कस्टमर्स को बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी का यह शानदार डिस्काउंट ऑफर पूरे फरवरी महीने चलने वाला है। ऐसे में नई कार खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए कम खर्च में अपने घर होंडा की नई और चमचमाती कार लाने का शानदार मौका है।
चुनिंदा मॉडल्स पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
होंडा मोटर इंडिया की तरफ से चुनिंदा मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। आइए नज़र डालते हैं कि होंडा की किस कार पर कंपनी की तरफ से कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
Honda City 5th Generation
होंडा सिटी की पांचवी जनरेशन कार पर फरवरी में कंपनी की तरफ से कस्टमर्स को सबसे ज़्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी की तरफ से इस शानदार सेडान की खरीद पर 72,493 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 32,493 रुपये की ऑप्शनल फ्री एक्सेसरीज़, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस, 7,000 रुपये तक का होंडा कार एक्सचेंज डिस्काउंट और 8,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
यह भी पढ़ें- Tata Tiago EV की देश में डिलीवरी हुई शुरु, जानिए इस शानदार इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स और कीमत
Honda WR-V
होंडा डब्ल्यूआर-वी की खरीद पर फरवरी में कंपनी की तरफ से कस्टमर्स को 72,039 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी की तरफ से इस शानदार एसयूवी पर दिए जा रहे डिस्काउंट ऑफर में 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 35,039 रुपये की ऑप्शनल फ्री एक्सेसरीज़, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस, 7,000 रुपये तक का होंडा कार एक्सचेंज डिस्काउंट और 8,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
Honda Amaze
होंडा अमेज़ की खरीद पर पर फरवरी में कंपनी की तरफ से कस्टमर्स को 33,296 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी की तरफ से इस शानदार सेडान पर दिए जा रहे डिस्काउंट ऑफर में 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 12,296 रुपये की ऑप्शनल फ्री एक्सेसरीज़, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 6,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
Honda Jazz
होंडा जैज़ की खरीद पर पर फरवरी में कंपनी की तरफ से कस्टमर्स को 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी की तरफ से इस शानदार हैचबैक पर दिए जा रहे डिस्काउंट ऑफर में 5,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस, 7,000 रुपये तक का होंडा कार एक्सचेंज डिस्काउंट और 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
Honda City 4th Generation
होंडा सिटी की चौथी जनरेशन कार पर फरवरी में कंपनी की तरफ से कस्टमर्स को सबसे कम डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी की तरफ से इस शानदार सेडान की खरीद पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट लॉयल्टी बोनस के तौर पर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki Fronx हुई देश में हिट, लॉन्च होने से पहले ही 5,500 से ज़्यादा लोगों ने किया बुक
Published on:
04 Feb 2023 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
