
Honda City
New City: कार निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में अपनी सेडान कार सिटी का नया अवतार लॉन्च कर दिया है। इस कार होंडा ने डिजाइन से लेकर फीचर्स पर काफी काम किया है और यह साफ़ नज़र भी आता है। जो तस्वीर होंडा ने शेयर की है उसे देखकर यही लगता है कि अब यह कार पहले से बेहतर नज़र आ रही है। नई होंडा सिटी के डिजाइन, फीचर्स और इंजन में बड़े बदलाव किये हैं ताकि ग्राहक इसकी तरफ आकर्षित हो सकें। नई सिटी को चार वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें SV, V, VX और ZX शामिल हैं । Honda ने नई सिटी की कीमत पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 11.49 लाख रुपए से लेकर 15.97 लाख रुपये तक जाती है । जबकि सिटी हाईब्रिड मॉडल (City e:HEV फेसलिफ्ट) की कीमत 18.89 लाख से 20.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है ।
डिजाइन में नयापन:
नई सिटी के बाहरी डिजाइन में बदलाव किये गए हैं, लेकिन इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है । इसे डुअल-टोन थीम और नए अपहोल्स्ट्री के साथ पेश किया गया है । कार मे 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं । इतना ही नहीं कंपनी ने वायरलेस चार्जिंग के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो की सुविधा भी दी है।
यह भी पढ़ें : All New Hyundai Verna में मिलेगा बेस्ट इन क्लास स्पेस और लग्जरी फीचर्स
ADAS फीचर है ख़ास:
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इस बार होंडा ने नई सिटी में ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) फीचर को शामिल किया है, इससे पहले पिछले साल होंडा ने यह फीचर पिछले साल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में पेश की थी. इसके तहत कार में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी सुविधा मिलती है । यानी ड्राइविंग सेफ रहती है।
इंजन और पावर:
नई सिटी में अब आपको 1.5-लीटर डीजल इंजन नहीं मिलेगा अब इसकी जगह आपको 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि E20 इथेनॉल-मिश्रण पर काम कर सकता है। यह इंजन 121 hp की पावर और 145 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के लिए माइलेज 17.8 kmpl और ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 18.4 kmpl की माइलेज का दावा किया गया है , जबकि इसका 1.5-लीटर हाइब्रिड इंजन 126 hp की पावर और 256 Nm का पीक टॉर्क देता है। इसकी फ्यूल इकॉनमी 27.13 kmpl की है।
यह भी पढ़ें : पावर के साथ माइलेज भी! ये हैं डेली यूज़ के लिए बेस्ट 125cc स्कूटर
Published on:
02 Mar 2023 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
