31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होंडा का भारतीय मार्केट के लिए बड़ा प्लान, जल्द लॉन्च करेगी 2 नई और शानदार गाड़ियां

Honda's Plan For India: भारतीय मार्केट की क्षमताओं को देखते हुए होंडा जल्द ही देश में 2 नई गाड़ियों की लॉन्चिंग के साथ धूम मचाने के लिए तैयार है।

2 min read
Google source verification
honda_city_hybrid.jpg

Honda City Hybrid

नई दिल्ली। जापान की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक होंडा (Honda) के लिए भारत एक बड़ा और क्षमताओं से भरा मार्केट है। सालों से देश में बेहतरीन बिज़नेस कर रही होंडा देश के मार्केट के लिए एक बड़े प्लान के साथ तैयार है। होंडा भारत में अपने कार लाइनअप को और बड़ा बनाना चाहती है। इसके लिए कंपनी जल्द ही देश में 2 नई और शानदार गाड़ियां लॉन्च करने वाली है।

हाइब्रिड कार के साथ एक मिड-साइज़ एसयूवी हो सकती हैं लॉन्च

कंपनी जिन दो नई गाड़ियों की देश में लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है, उनके बारे में भी जानकारी मिल गई है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी एक हाइब्रिड कार Honda City Hybrid और एक मिड-साइज़ एसयूवी भारत में लॉन्च करके धूम मचाने की तैयारी में है।

कब हो सकती है भारत में लॉन्च?

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Honda City Hybrid को फरवरी 2022 तक देश में लॉन्च हो सकती है। अगर बात होंडा की मिड-साइज़ एसयूवी के बारे में करें, तो इसके लिए लोगों को थोड़ा ज़्यादा इंतज़ार करना पड़ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार होंडा की नई मिड-साइज़ एसयूवी 2023 में देश में लॉन्च होगी।

कैसी हो सकती है होंडा की मिड-साइज़ एसयूवी?

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार होंडा की नई मिड-साइज़ एसयूवी कुछ समय पहले इंडोनेशिया में आयोजित GIIAS ऑटो शो में पेश की गई Honda RS कॉन्सेप्ट पर आधारित हो सकती है। इस कार में एंगुलर रैपराउंड LED हेडलैम्प्स, नई फ्रंट ग्रिल, नया और चौड़ा बम्पर, वर्टिकल स्लैट्स के साथ फॉग लैम्प्स, टेपरिंग रूफलाइन, ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स, कॉन्ट्रास्ट रूफ, स्लिम हॉरिजॉन्टल पोज़िशन वाले LED टेललैम्प्स, एंगुलर टेलगेट और दूसरे कई शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 121bhp पावर और 145Nm टॉर्क भी मिल सकता है
लॉन्चिंग के बाद यह मिड-साइज़ एसयूवी देश में Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun को कड़ी टक्कर दे सकती है।

Story Loader