
Car Insurance Tips
Best Car Insurance Tips: वाहन खरीदार जब भी कोई नई कार को घर लाते हैं, तो चाहते हैं, कि हमारी कार हमेशा नई और सुरक्षित रहे। हालांकि भारतीय सड़कों पर यह संभव नहीं है। क्योंकि यहां दुर्घटना आम बात है, अब हम दुर्घटना को तो नहीं रोक सकते लेकिन दुर्घटना के लिए अपनी कार को जरूर तैयार कर सकते। हम बात कर रहे हैं कार इंश्योरेंस की। हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक मोटर इंश्योरेंस के लिए प्रीमियम लागत बढ़ रही है, लेकिन हम आपके लिए इस लेख में लेकर आएं हैं, कि कैसे आप अपनी कर के लिए एक बेस्ट डील ले सकते हैं।
भरोसेमंद कंपनी को चुनें
पहली बार खरीदारों के लिए कार बीमा का चयन करना एक कठिन काम हो सकता है, क्योंकि एक भरोसेमंद बीमा कंपनी चुनना सबसे पहली प्राथमिकता है। हालांकि, अब लोग बीमा कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर उनके बारे में पढ़कर शोध कर सकते हैं। वहीं अगर आप किसी एजेंट के माध्यम से खरीदारी कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप उसके बारे में अच्छी तरह से जानते हैं।
ऑफ़र पर करे रिसर्च
यदि आपने बीमा कंपनी का चयन कर लिया है, तो प्रीमियम दर, प्रस्तावित लाभ, क्लेम प्रोसेस जैसी चीजों पर सबसे पहले गौर करें। इसके लिए आप बीमा कंपनी की वेबसाइटों पर उपलब्ध ऑनलाइन प्रीमियम कैलकुलेटर की मदद से प्रीमियम राशि का पता लगा सकते हैं, और कंम्पेयर भी कर सकते हैं।
थर्ड पार्टी कवरेज
बीमित वाहन से किसी तीसरे पक्ष को हुई क्षति लगभग सभी स्टैंडर्ड कार बीमा योजनाओं द्वारा कवर की जाती है, लेकिन इस पर भी आपको बीमा का चयन करते समय ध्यान देने की जरूरत है। बात देें, कभी भी सिर्फ थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी ना खरीदें, इसमें आपके वाीहन की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं होती है।
पूरी तरह से पढ़कर ही करें निर्णय
पॉलिसी लेने से पहले प्रस्तावित दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें। इस बात को आप अक्सर सुनते हैं, लेकिन यहां आपको सिर्फ सुनना नहीं है, बल्कि इसे अप्लाई भी करना है। बीमा एक कानूनी दस्तावेज है और निवेश करने से पहले इसे ध्यान से पढ़ने की जरूरत है। बीमा दस्तावेजों में बहुत सारी शर्तें तकनीकी हैं, और इसलिए एक आम आदमी के लिए इसे समझना मुश्किल है। योजना की बेहतर समझ के लिए आप अपने बीमा एजेंट के साथ इन शर्तों पर चर्चा कर सकते हैं।
क्लेम प्रोसेस पर करें गौर
कार दुर्घटना अपने आप में एक बहुत ही अप्रिय घटना है, और एक बीमा कंपनी के साथ सौदा करना जो मददगार नहीं है, ऐसी स्थिति में तनावपूर्ण हो सकता है। इसलिए, सुनिश्चित करें कि आप ऐसी कंपनी चुनते हैं जिसका दावों को निपटाने का अच्छा रिकॉर्ड है। इसकी जानकारी आप गूगल पर रिव्यू के जरिए ले सकते हैं।
Updated on:
10 Mar 2022 10:10 am
Published on:
10 Mar 2022 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
