31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ 11000 में बुक करें नई Hyundai EXTER, पेट्रोल और CNG ऑप्शन में जल्द होगी लॉन्च

Hyundai EXTER: नई एक्सटर में न सिर्फ स्टाइलिश डिजाइन आपको देखने को मिलने वाला है बल्कि इसमें स्पेस और फीचर्स की भी कोई कमी नहीं होने वाली। इतना ही नहीं यह 3 पावरट्रेन ऑप्शन में मिलेगी।

2 min read
Google source verification
hyundai_exter_front.jpg

Hyundai EXTER


Hyundai EXTER bookings opens:
हुंडई मोटर इंडिया, इन दोनों अपनी आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी ‘Hyundai EXTER’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। नई EXTER में न सिर्फ स्टाइलिश डिजाइन आपको देखने को मिलने वाला है बल्कि इसमें स्पेस और फीचर्स की भी कोई कमी नहीं होने वाली। इतना ही नहीं यह 3 पावरट्रेन ऑप्शन में मिलेगी। आज कंपनी ने इसकी तस्वीर शेयर की है, जिसमें इसके फ्रंट लुक के बारे में पूरी जानकारी मिलती है। साथ ही यह कितने वेरिएंट में आएगी, इसकी की जानकारी सामने आ चुकी है। अभी तक जितनी भी डिटेल्स नई EXTER को लेकर आई हैं....उसके हिसाब से तो यह कहा जा सकता है कि यह Tata Punch पर भारी पड़ सकती है।





महज 11,000 में करें बुक:

नई Hyundai EXTER को सिर्फ 11,000 रुपये की राशि देकर बुक किया जा सकता है। ग्राहक नई EXTER देश भर में हुंडई की डीलरशिप और ऑनलाइन जाकर बुक कर सकते हैं। भारत में जल्द ही इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। जल्द ही हम आपको इसके लॉन्चिंग से जुड़ी सभी जानकारी देंगे...



पेट्रोल और CNG ऑप्शन:

नई Hyundai EXTER को तीन पावरट्रेन ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें 1.2L Kappa पेट्रोल इंजन (E20 Fuel Ready) होगा, इसमें 5-speed मैन्युअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी । इसके अलावा इसमें 1.2 l Bi-fuel Kappa पेट्रोल और CNG ऑप्शन भी मिलेगा। कार में 5 स्पीड मैन्युअल और स्मार्ट ऑटो AMT गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिलेगा। इसमें 5 वेरिएंट मिलेंगे जिसमें EX, S, SX, SX(O) और SX(O) Connect शामिल होंगे।



फीचर्स:


इसमें 6 मोनोटोन, 3 ड्यूल टोनएक्स्तिरियर कलर ऑप्शन के साथ 2 नए कलर –Cosmic Blue और Ranger Khaki कलर मिलेंगे और ये भी ड्यूल टोन कलर ऑप्शन के साथ आयेंगे। डिजाइन की बात करें तो यह अब तक की सबसे अच्छी दिखने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी साबित हो सकती है, इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, H- सिग्नेचर LED DRLs और डायमंड कट अलॉयज व्हील्स के साथ कई शानदार फीचर्स मिलेंगे, सेफ्टी के लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर बैग्स, EPS और ब्रेस अस्सिट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 25000 रुपये सस्ता हुआ Hero का इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida



Story Loader