बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) आज अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। 11 अगस्त, 1987 में कोलंबो, श्रीलंका में जन्मी जैकलीन ने साल 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स का खिताब जीतकर अपने करियर का आगाज किया। जैकलीन ने बॉलीवुड में अलादीन से डेब्यू किया और फिर जाने कहां से आई है, हाउसफुल, मर्डर 2, हाउसफुल 2, रेस 2, रमैया वस्तावैया, किक, रॉय, बेनगिस्तान, ब्रदर्स, हाउसफुल 3, डिशूम, ए फ्लाइंग जट्ट, जुड़वा 2, बागी 2 जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। आज जैकलीन की पहचान बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में होती है और उनके पास लग्जरी और शानदार कारों का कलेक्शन है।