2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kia की इस 7 सीटर कार ने पहले महीने ही दिग्गजों को दी मात! इन फीचर्स के चलते Innova और Scorpio को बिक्री में पछाड़ा

Kia Carens को पिछले महीने ही बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 8.99 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख रुपये के बीच है। इस कार में सेग्मेंट में सबसे बड़ा व्हीलबेस दिया गया है, जो कि कार के भीतर स्पेस के मामले में Toyota Innova को भी पीछे छोड़ता है। इसके सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग दिए गए हैं, जो कि इस कार को सबसे सुरक्षित कार बनाता है।

3 min read
Google source verification
kia_carenes_seats-amp.jpg

KIa Carens Beats Toyota Innova

दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी नई 7 सीटर कार Kia Carens को लॉन्च किया था। इस कार ने बाजार में आते ही सेग्मेंट की मशहूर कारों को कड़ी टक्कर देनी शुरू कर दी है। बीते फरवरी महीने में किया कारेंस को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जिसके चलते Toyota Innova और Mahindra Scorpio जैसे मॉडलों के मुकाबले इस कार ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस कार की सबसे ख़ास बात ये है कि इसमें एसयूवी और एमपीवी दोनों कारों के गुण मिलते हैं।

बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें तो बीते फरवरी महीने में Kia Carens के कुल 5,109 यूनिट्स की बिक्री हुई है, इसी के साथ ये कार देश की तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली एमपीवी कार बनी है। वहीं पहले और दूसरे पायदान पर क्रमश: Ertiga और Bolero ने कब्जा जमाया है। इस दौरान अर्टिगा की कुल 11,649 यूनिट्स और बोलेरो की 11,045 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

बीते फरवरी महीने में Toyota Innova के कुल 4,318 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो कि पिछले साल के फरवरी महीने के 6,018 यूनिट्स के मुकाबले तकरीबन 28.2% कम है। वहीं महिंद्रा की हाल ही में लॉन्च की गई एक्सयूवी 700 भी बिक्री के मामले में कारेंस से पिछड़ गई है, इस दौरान कंपनी ने इसके महज 4,138 यूनिट्स की बिक्री की है। Maruti XL6 को कुल 3,304 ग्राहक मिले तो Scorpio के केवल 2,610 यूनिट्स की बिक्री हो सकी है।


Kia Carens ने फरवरी 2022 की बिक्री में इन गाड़ियों को पछाड़ा:









































मॉडल बदलाव % में फरवरी-22 फरवरी-21
Kia Carens5,109
Toyota Innova(-28.2%)4,3186,018
Mahindra XUV7004,138
Maruti Suzuki XL6(9.4%)3,3043,020
Mahindra Scorpio(-26%)2,6103,532


नोट:
(–) चिन्ह का मतलब है कि उस वक्त कार लॉन्च नहीं हुई थी।


लोगों को क्यों पसंद आ रही है Kia Carens:

किआ कारेन्स को तीन पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जा रहा है- इसमें स्मार्टस्ट्रीम 1.5 पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.4 T-GDi पेट्रोल और 1.5 CRDi VGT डीजल के साथ बाजार में उतारा गया। इसके अलावा, ग्राहकों को 3 अलग-अलग ट्रांसमिशन विकल्पों - 6MT, 7DCT और 6AT में से चुनने का विकल्प भी मिलता है।

सभी 5 ट्रिम लेवल में स्टैंडर्ड के रूप में मजबूत 10 हाई-सेफ्टी पैकेज दिया गया है। जो किआ कारेन्स को फैमिली ड्राइव के लिए और भी सुरक्षित कार बनाएगा। इसके साथ ही, इसमें 26.03 सेमी (10.25") HD टचस्क्रीन नेविगेशन के साथ नेक्स्ट जेनरेशन किआ कनेक्ट, 8 स्पीकर के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षा के साथ स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, सेकेंड रो (दूसरी कतार) की सीट वन टच इज़ी इलेक्ट्रिक टम्बल के साथ और स्काईलाइट सनरूफ जैसे कई फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स दिए गए हैं।


मिलते हैं ये कमाल के फीचर्स:

Kia Carens, तकनीकी रूप से एक बेहद एडवांस व्हीकल है जो स्मार्ट और सुविधाजनक फीचर्स के साथ आता है। 'किआ कनेक्ट' नेविगेशन, रिमोट कंट्रोल, वेहिकल मैनेजमेंट, सेफ्टी एवं सिक्योरिटी और सुविधा जैसी कैटेगरी में 66 कनेक्टेड फीचर्स पेश करता है। गौर करने वाली बात यह है कि, इन 66 फीचर्स में से 11 फीचर्स सिर्फ Carens ग्राहकों के लिए हैं।

इन फीचर्स में फाइनल डेस्टिनेशन गायडेंस, सर्वर बेस्ड रूटिंग गायडेंस, रिमोट सीट वेंटिलेशन कंट्रोल, प्रो-एक्टिव वेहिकल स्टेटस अलर्ट आदि शामिल हैं। ओवर द एयर मैप अपडेट के अलावा, किआ कारेन्स कस्टमर्स को ओवर द एयर (OTA) सिस्टम अपडेट भी मिलेगा, जिससे सॉफ्टवेयर अपग्रेड के लिए सर्विस सेंटर आने का झंझट खत्म हो जाएगा।


बेहतर केबिन स्पेस:

कंपनी ने इस कार में एडवांस फीचर्स के साथ ही केबिन स्पेस और कम्फर्ट का भी खूब ख्याल रखा है। इसमें एसयूवी की स्टाइल एवं स्पोर्टीनेस के साथ ही एक MPV का कम्फर्ट भी मिलता है। इसमें दोनों तरह के वाहनों की सर्वश्रेष्ठ खूबियां दी गई हैं। किआ कारेन्स अपने सेग्मेंट में सबसे लंबे व्हीलबेस के साथ आती है, इसमें दिया गया 2780 mm का व्हीलबेस तीसरे पंक्ति में बैठे यात्री को भी आरामदायक सफर प्रदान करता है।