कार

लेक्सस ने भारतीय बाजार में उतारी LS 500h कार, कीमत 1.77 करोड़ रुपए से शुरू

Lexus LS 500h भारत में लेक्सस की ओर से बेची जाने वाली सबसे महंगी कार होगी। इससे पहले कंपनी ने NX 300h शोकेस की थी

जयपुरJan 15, 2018 / 02:14 pm

कमल राजपूत

लेक्सस इंडिया ने भारतीय मार्केट में सोमवार को अपनी नई लग्जरी कार Lexus LS 500h को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को तीन वेरिएंट में पेश किया है। इसके शुरुआती वर्जन की कीमत 1.77 करोड़ रुपए जबकि इसके अल्ट्रा लग्ज़री वेरिएंट की कीमत 1.82 करोड़ रुपए रखी गई है। इसके अलावा लेक्सस ने इस सेडान का डिस्टिंक्ट वेरिएंट भी उतारा है जिसकी कीमत 1.93 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है। ध्यान रहे ये सभी कीमतें एक्सशोरूम की है।
लेक्सस की सबसे महंगी कार
LS 500h भारत में लेक्सस की ओर से बेची जाने वाली सबसे महंगी कार होगी। इससे पहले कंपनी ने NX 300h शोकेस की थी। कंपनी ने पहली बार इस कार को पिछले साल डेट्रॉइअ ऑटो शो में अनवील किया था। इस सेडान कार को नए लैक्सस ग्लोबल आर्किटैक्चर – लग्ज़री प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। LS 500h को पहली बार 1989 में यूनाइटेड स्टेट्स में पेश किया गया था और यह कार की 5वीं जनरेशन है।
इंजन और स्पेसिफिकेशन
लग्ज़री सेडान LS 500h में मल्टी-स्टेज हाईब्रिड सिस्टम दिया गया है। इसमें 3.5-लीटर का V6 डुअल VVT-i गैस इंजन के साथ दो इलैक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है। यह इंजन 6600 rpm पर 295 bhp पावर और 5100 rpm पर 350 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने करता है। इसके इंजन को ECV-t ट्रांसमिशन से लैस किया गया है जो कार के पिछले पहियों को पावर देने के साथ ही कार के न्यू-ऐज ई 4 इलैक्ट्रिक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम पर भी काम करता है।
इन कारों से होगा मुकाबला
इस कार की कीमत के हिसाब से कंपनी ने इसे बेहतरीन फीचर्स के साथ आरामदायक भी बनाया है। भारतीय बाजार में इस कार की टक्कर मर्सडीज़ S-क्लास, BMW 7 सीरीज़, ऑडी A8 L और जगुआर XJ L जैसी लग्ज़री कारों से होगी। आपको बता दें कि कंपनी अन्य लेक्सस कारों की तरह ही एलएस 500एच को भी भारत में इंपोर्ट करके ही बेचेगी।

Home / Automobile / Car / लेक्सस ने भारतीय बाजार में उतारी LS 500h कार, कीमत 1.77 करोड़ रुपए से शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.