
Mahindra Bolero Gets Price Hike
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी बेस्ट सेलिंग मॉडल महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में इन दोनों गाड़ियों को अपने नए ट्वीन पीक लोगो (Logo) के साथ अपडेट किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार नई बोलेरो और बोलेरो नियो की कीमत में क्रमश: 20,000 रुपये और 22,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है। कंपनी का कहना है कि वाहनों के इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण इसकी कीमत में इजाफा किया गया है। आज देश की प्रमुख दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भी इनपुट कॉस्ट का हवाला देते हुए अपने टू-व्हीलर रेंज की कीमत में इजाफा की घोषणा की है।
Mahindra Bolero कुल 3 वेरिएंट्स - B4, B6, और B6 (O) में आती हैए हालांकि, कंपनी ने केवल B4 और B6 (O) वेरिएंट की कीमतों में क्रमशः 20,000 रुपये और 22,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। B4 वेरिएंट की कीमत 9.33 लाख रुपये से बढ़कर 9.53 लाख रुपये हो गई है, वहीं B6 (0) वेरिएंट की कीमत 10.26 लाख रुपये से बढ़कर 10.48 लाख रुपये हो गई है।
बोलेरो नियो, जिसे पिछले जुलाई में लॉन्च किया गया था, कुल चार वेरिएंट्स - N4, N8, N10 और N10 (O) में आती है। कंपनी ने इस नई एसयूवी के केवल N4, N8, और N10 (O) वेरिएंट की कीमतों में क्रमशः 19,000 रुपये, 21,000 रुपये और 21,000 रुपये की वृद्धि की है। अब इसके बेस वेरिएंट की कीमत 9.29 लाख रुपये से बढ़कर 9.48 लाख रुपये हो गई है। इसके अलावा एन10 वेरिएंट की कीमत 11.00 लाख रुपये से बढ़कर 11.21 लाख रुपये कर दी गई है। कंपनी ने इसके टॉप N10 (O) वेरिएंट की कीमत 11.78 लाख रुपये से बढ़कर 11.99 लाख रुपये हो गई है।
महिंद्रा ने हाल ही में बाजार में अपनी नई Scorpio-N को लॉन्च किया है। इस एसयूवी ने बाजार में आते ही धूम मचा दी है। कंपनी ने जब इसकी बुकिंग शुरू की थी तो पहले 25,000 यूनिट्स की बुकिंग महज एक मिनट में हो गईं और 1 लाख यूनिट्स की बुकिंग दर्ज होने में महज 1 घंटे का समय लगा। आलम ये है कि यदि आप इस महीने इस SUV की बुकिंग कराते हैं तो आपको पूरे दो साल बाद यानी कि, सितंबर 2024 में अपने गाड़ी की डिलीवरी मिलेगी।
Published on:
22 Sept 2022 11:17 pm

बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
