
Nissan 1-ton Pickup ( भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल किया जाना वाला मॉडल)
Modified Mahindra Bolero : निसान वन-टन एक ऑफ-रोड एसयूवी थी, जिसे सालों पहले भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल किया जाता था। इस एसयूवी को मुश्किल से मुश्किल इलाके से निपटने के लिए तैयार किया गया है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इसे अपने गैराज में शामिल किया, जिसके बाद से यह कार लगातार चर्चा में है। धोनी के बाद भारतीय टीम के एक और क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव ने भी इसे खरीदा।
लेकिन आज इस एसयूवी का इंटरनेट पर देखा जा रहा वीडियो कुछ खास है, जिसमें Mahindra Bolero को Nissan 1 टन के पिकअप ट्रक के रूप में तैयार कर दिया गया है। महिंद्रा बोलेरो पर बेस्ड इस निसान 1 टन को मान मॉडिफायर द्वारा तैयार किया गया है, जिसमें किया गया काम काफी प्रभावशाली दिखाई दे रहा है। खास बात यह है, कि इसे देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है, कि यह Mahindra Bolero MUV पर आधारित है।
डिजाइन में दिया रेट्रो लुक
इस पूरी पिक-अप को रेट्रो लुक दिया गया था। Mahindra Bolero के ज़्यादातर बॉडी पैनल्स को कस्टम मेड बॉडी पैनल्स से रिप्लेस किया गया है जो इसे निसान वन-टन लुक देते हैं। डिजाइन के फ्रंट में इंटीग्रेटेड फॉग लैंप्स के साथ कस्टम मेड मेटल बंपर मिलता है। इसके ऊपर सहायक लैंप का एक सेट और विशाल फ्रंट ग्रिल दी गई है, जो ओरिजिनल वन-टन में देखा गया है।
11 लाख रुपये आया खर्च
इस ट्रक को डुअल टोन कलर में तैयार किया गया है। चूंकि इसे पिक-अप ट्रक की तरह डिजाइन किया गया है, इसलिए इसमें पीछे की तरफ एक कार्गो बेड है। कार्गो बेड एरिया को पूरी तरह से डिजाइन किया गया है ताकि यह फ्रंट डिजाइन के साथ अच्छी तरह से मेल खा सके। हालांकि इस पिकअप के वीडियो में इंटीरियर नहीं दिखाया गया है, लेकिन हम मानते हैं कि इस एसयूवी के मालिक ने एक्सटीरियर की तरह ही इंटीरियर में कई बदलाव किए होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक इस मॉडिफाईड पिकअप ट्रक की कुल लागत लगभग 11 लाख रुपये है, और इसे तैयार करने में लगभग चार महीने का समय लगा।
Updated on:
21 Mar 2022 10:08 pm
Published on:
21 Mar 2022 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
