
महिंद्रा की पॉपुलर एसयूवी कार बोलेरो ने एक बार फिर से नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी की ओर से कहा गया है की अब तक इस गाड़ी की 10 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है। महिन्द्रा बोलेरो ने यह आंकड़ा अपनी लॉन्चिंग से लेकर अब तक में किया है। इस बिक्री के साथ ही महिन्द्रा ने मार्च 2018 में टॉप 10 पैसेंजर वाहनों की लिस्ट में दोबारा अपनी जगह भी बना ली है। बोलेरो ने अप्रैल 2017 और मार्च 2018 वित्तीय वर्ष में बिक्री में 23 फीसदी तक की आकर्षक की ग्रोथ भी दर्ज की है।
महिन्द्रा की यह एसयूवी कार लगातार सफतला के नए मुकाम हासिल कर रही है। यह कार ऑन और ऑफरोड़ दोनों तरह से प्रदर्शन में बेहतर करती है। काफी लंबे समय से भारत के SUV और यूटिलिटी वाहन मार्केट में कड़ा मुकाबला चल रहा है। क्योंकि कई कंपनियों न कम कीमत वाली SUV कारें मार्केट में अपनी कारें उतारी है जिनके बीच महिंद्रा बोलेरो ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोबाइल डिविजन की सेल्स और मार्केटिंग चीफ वीजय राम नाकरा ने कहा है की लॉन्च से अब तक आईकॉनिक कार महिंद्रा बोलेरो की 10 लाख यूनिट बिक चुकी है जो काफी गर्व वाली बात है। महिंद्रा बोलेरो ने भारत के टॉप 10 सवारी वाहन मार्केट में अपनी पैठ दोबारा कायम की है। यह एसयूवी भारत के छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में काफी पसंद की जाती रही है। इस कार को लेकर कंपनी के प्रति ग्राहकों को विश्वास हमेशा से बना हुआ है। इसी को देखते हुए महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने बोलेरो का पावर प्लस वेरिएंट भी लॉन्च किया था। इसी वेरियंट की वजह से कड़ी प्रतिस्पर्धा में भी बोलेरो को फिर से बेस्ट एसयूवी के तौर पर लाकर खड़ा कर दिया।
महिंद्रा ने बोलेरो पावर प्लस को पहली 2016 में लॉन्च किया गया था और लॉन्च के समय से ही यह ग्राहकों को काफी लुभाती रही है। नई महिन्द्रा बोलेरो पावर प्लस में नई टेक्नोलॉजी वाला पावरफुल mHawkD70 इंजन दिय गया है। कंपनी के मुताबिक यह इंजन पुराने की तुलना में 13 फीसदी ज्यादा पावरफुल है। इसके अलावा यह 5 फीसदी अधिक माइलेज देने वाला है। इसमें 1.5-लीटर का mHawkD70 3-सिलेंडर डीजल इंजन दिया है जो 70 bhp पावर और 195 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा नई बोलेरो में डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, ड्राइवर इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉइस मैसेजिंग सिस्टम और इंधन बचाने वाली माइक्रो हाईब्रिड तकनीक आदि दिए गए हैं जो इसकी परफार्मेंस को बढ़ा देते है।
Published on:
11 Apr 2018 04:21 pm

बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
