
हाल ही में लॉन्च हुई मराजो को लीज पर लेने के लिए आपको आपको हर महीने मात्र 27,290 रुपये जमा करने होंगे। पहले साल इंश्योरेंस के तौर पर 62,415 रुपये देने होंगे, वहीं इस कार का 12 महीने तक के लिए मंथली चार्ज 32,890 रुपये होगा।
नई दिल्ली: हमारे देश में ऑटोमोबाइल जगत में आजकल कार लीज पर लेने का चलन तेजी से बढ़ रहा है । कस्टमर्स के बढ़ते रूझान को देखकर बड़ी-बड़ी कंपनियां भी कार लीज की स्कीम लेकर आ रही हैं। skoda के बाद अब महिन्द्रा भी कस्टमर्स के लिए लीजिंग प्लान लेकर आया है। कंपनी ने mahindra marazzo , scorpio और XUV 500 को लीज पर देने का ऑफर शुरू कर दिया है। 12-48 माह की लीज पर ये कारें कोई भी ले सकता है।
Published on:
26 Mar 2019 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
