
Best Selling Cars
Best Selling Cars: भारत में प्रीमियम हैचबैक कारों की डिमांड कम भले ही हुई है लेकिन पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुई है। इस सेगमेंट बायर्स आरामदायक छोटी प्रीमियम कार खरीदने में दिलचस्पी रखता है और इसलिए यह सेगमेंट अभी भी पूरी तरह से आगे बढ़ रहा है। इस सेगमेंट में इस समय मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई आई 20, टाटा अल्ट्रोज और टोयोटा ग्लान्ज़ा जैसी कारें मौजूद हैं। लेकिन इन सब में बिक्री के मामले में लम्बाई छलांग लगाईं है बलेनो ने ....बिक्री के मामले में इस कार ने बाकी सभी प्रीमियम हैचबैक कारों को पीछे छोड़ दिया है। और यहां अंतर भी 50% से ज्यादा का है...आइये जानते हैं किस कंपनी ने बेचीं कितनी कारें...
मारुति बलेनो बनी बेस्ट सेलर कार
मारुति सुजुकी ने पिछले महीने बलेनो की कुल 16,357 यूनिट की बिक्री की जबकि बीते साल यह आंकड़ा 6791 यूनिट की बिक्री का रहा था। जबकि हुंडई आई 20 की पिछले महीने 8,185 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल इस कार की कुल 6841 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इसके अलावा टाटा अल्ट्रोज की 5675 यूनिट्स की बिक्री हुई और पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 4525 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। और आखिर में बारी है टोयोटा ग्लान्ज़ा की, कंपनी ने इसकी पिछले महीने 3327 यूनिट्स की बिक्री की जबकि बीते साल यह आंकड़ा सिर्फ 1347 यूनिट्स की बिक्री का रहा था।
डिजाइन, कीमत और परफॉरमेंस की वजह बलेनो है बेस्ट सेलर मॉडल
मारुति सुजुकी बलेनो पेट्रोल और CNG में उपलब्ध है, और इस समय इसका CNG मॉडल काफी पॉपुलर हो रहा है। इसमें 1.2 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 77.49PS की पावर और 98.5 Nm का Torque जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। CNG में नई बलेनो 30.61 km/kg की माइलेज देती है। सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयर-बैग्स, एंटी-हिल कंट्रोल और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम+ EBD समेत कई अच्छे फीचर्स दिए गये हैं। कार में हेड-अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा और एक नया 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें स्टार्ट-स्टॉप बटन भी दिया गया।
Published on:
11 Feb 2023 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
