30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

19% गिरी बिक्री फिर भी बनी देश की No.1 कार, 30km की देती है माइलेज

पिछले महीने कारों पर मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट भी ग्राहकों को आकर्षित करने में असफल रहे हैं। लेकिन एक कार ऐसी भी है जिसकी बिक्री भरे ही गिरी हो फिर वो नंबर वन पर अपनी जगह को पक्की करने में सफल रही है।

2 min read
Google source verification
baleno__cars.jpg

बिक्री के मामले में दिसंबर का महीना कार बाजार के लिए कुछ खास नहीं गया। कारों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है, यानी ऑफर्स और डिस्काउंट भी ग्राहकों को आकर्षित करने में असफल रहे हैं। लेकिन एक कार ऐसी भी है जिसकी बिक्री भरे ही गिरी हो फिर वो नंबर वन पर अपनी जगह को पक्की करने में सफल रही है।

हम बात कर रहे हैं Maruti Suzuki Baleno के बारे में.. पिछले महीने Baleno की 16,932 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने इसकी 14,458 यूनिट्स की बिक्री की... अब यहां तक तो ठीक है लेकिन पिछले साल नवंबर महीने (Nov 2022) में Baleno की 20,945 यूनिट्स की बिक्री हुई। ऐसे में कंपनी ने इस बार 4,013 यूनिट्स कम बेचीं हैं, जिसकी वजह से कंपनी की बिक्री में 19.16% की गिरावट देखने को मिली हैं।

Baleno देती है 30km की माइलेज

मारुति सुजुकी बलेनो पेट्रोल और CNG में उपलब्ध है। CNG मॉडल की कीमत 8.28 लाख रुपये (डेल्टा वेरिएंट) है जबकि इसके टॉप जेटा वेरिएंट की एक्स-शो रूम कीमत 9.21 लाख रुपये है। Baleno पेट्रोल की कीमत 6.49 लाख से शुरू होती है।



इंजन और माइलेज

मारुति सुजुकी बलेनो CNG में 1.2 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 77.49PS की पावर और 98.5 Nm का Torque जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। CNG में नई बलेनो 30.61 km/kg की माइलेज देती है। यानी अब आपकी चहेती बलेनो ज्यादा किफायती कार हो गई है।

यह भी पढ़ें: New Hyundai i10 NIOS की बुकिंग्स हुई शुरू, 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ होगी लॉन्च

फीचर्स और स्पेस

सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयर-बैग्स, एंटी-हिल कंट्रोल और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम+ EBD समेत कई अच्छे फीचर्स दिए गये हैं। कार में हेड-अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा और एक नया 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें स्टार्ट-स्टॉप बटन भी दिया गया।a