
Maruti Suzuki Ertiga
इंडियन मार्केट में हमेशा से ही ज्यादा स्पेस और बेहतर सीटिंग कैपिसिटी वाली कारों की डिमांड रही है। इस मामले में मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) कारें सबसे ज्यादा लोकप्रिय रही हैं। हालांकि एमपीवी सेग्मेंट के प्रति लोगों की धारणा रहती है कि, ये कारें महंगी होती हैं और ज्यादा सीटिंग अरेंजमेंट के चलते माइलेज भी कम होता है। यदि आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आज हम आपके लिए देश की सबसे किफायती कारों की एक सूचि लेकर आए हैं।
ये कारें न केवल कीमत में कम हैं बल्कि कंपनी फिटेड CNG किट के साथ आती हैं, जो कि सेग्मेंट में सबसे बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती हैं। इन कारों में एडवांस फीचर्स के साथ ही बेहतर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और, बिक्री के मामले में भी ये सबसे आगे हैं। तो आइये जानते हैं उन कारों के बारे में -
Maruti Suzuki Eeco:
मारुति सुजुकी की वैन के नाम से मशहूर एमपीवी कार Eeco इंडियन मार्केट में 5 सीटर और 7 सीटर लेआउट में उपलब्ध है। ये कार 3 कार्गो वेरिएंट के साथ 4 पैसेंजर और एक एम्बुलेंस वेरिएंट में आती है। कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 61.7bhp की पावर और 85Nm टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। पैसेंजर वेरिएंट्स की बात करें तो इसे चार वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें 5-सीटर स्टैंडर्ड, 5-सीटर एसी, 5-सीटर एसी सीएनजी, और 7-सीटर स्टैंडर्ड वेरिएंट शामिल हैं।
फीचर्स की बात करें तो मारुति इको के सीएनजी वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। हालांकि इसके सीएनजी वेरिएंट का पावर आउटपुट पेट्रोल के मुकाबले थोड़ी कम जरूर हो जाती है, जो कि 68PS की पावर जेनरेट करता है।
CNG वेरिएंट की कीमत: 5.68 लाख रुपये
माइलेज: 20 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम
Maruti Suzuki Ertiga:
ये देश की इकलौती 7-सीटर कार है जो कि CNG किट के साथ आती है। ये कार कुल चार वेरिएंट्स के साथ दो अलग-अलग सीटिंग लेआउट में उपलब्ध है। कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है, जो कि माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ आती है। इससे न केवल कार की परफॉर्मेंस बेहतर होती है बल्कि माइलेज़ भी ज्यादा मिलता है। इसका सीएनजी वेरिएंट 92PS की पावर और 122Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
मारुति अर्टिगा के CNG वेरिएंट की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि देश के कुछ शहरों में इसका वेटिंग पीरियड 7 से 8 महीनों तक पहुंच गया है। फीचर्स के तौर पर इस कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, फॉग लैंप, LED टेल लैंप, 15 इंच व्हील, 7 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, फ्रंट कप होल्डर, ऑटो क्लाइमेट कंटोल, रियर AC वेंट्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसी सुविधाएं मिलती हैं। सेफ़्टी के तौर पर इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक एसिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, जैसे फीचर्स मिलते हैं।
CNG वेरिएंट की कीमत: 9.66 लाख रुपये
माइलेज: 26 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम
नोट: यहां पर वाहनों की कीमत और माइलेज मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। सामान्य तौर पर वाहन का माइलेज रोड और व्हीकल कंडिशन के अलावा ड्राइविंग स्टाइल पर निर्भर करता है। इसलिए रियल वर्ल्ड में इसमें भिन्नता संभव है।
Updated on:
19 Dec 2021 04:10 pm
Published on:
19 Dec 2021 04:09 pm

बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
