29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

27km की सबसे ज्यादा माइलेज के साथ Maruti Grand Vitara CNG हुई लॉन्च, कीमत महज इतनी

मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी Grand Vitara को आज (6 जनवरी) भारत में CNG अवतार में लॉन्च कर दिया है। इसे Delta (MT) और Zeta (MT) समेत दो वेरिएंट में लाया गया है। इसमें 1462cc वाला पेट्रोल इंजन ही है पर पावर और टॉर्क में कुछ बदलाव किये गये हैं।

2 min read
Google source verification
maruti_grand_vitara_cng.jpg

Maruti Grand Vitara CNG: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी Grand Vitara को आज (6 जनवरी) भारत में CNG अवतार में लॉन्च कर दिया है। इसे Delta (MT) और Zeta (MT) समेत दो वेरिएंट में लाया गया है। इसमें 1462cc वाला पेट्रोल इंजन ही है पर पावर और टॉर्क में कुछ बदलाव किये गये हैं।

लेकिन इतना जरूर है कि यह इस समय अपने देश की सबसे ज्यादा माइलेज वाली SUV भी बन गई है। यह गाड़ी हाईब्रिड में भी उपलब्ध है। आइये जानते हैं नई Grand Vitara CNG की कीमत कीमत और रेंज के साथ अन्य फीचर्स के बारे में...



कीमत और वेरिएंट

Maruti Grand Vitara CNG Delta (MT)12.85 लाख रुपये

Maruti Grand Vitara CNG Zeta (MT)14.84 लाख रुपये

सेफ्टी फीचर्स

Grand Vitara में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इनमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे तमाम फीचर्स देखने को मिलते हैं।

इसके अलावा, गाड़ी के सभी टायर्स में कितनी हवा है इसकी भी जानकारी मिलती है और इस जानकारी को आप कार में लगी स्क्रीन पर देख सकते हैं। Grand Vitara का डिजाइन इसका प्लस पॉइंट है, खासकर रियर प्रोफाइल को इतने अच्छे से डिजाइन किया है कि बार इसे देखने को दिल करता है।

यह भी पढ़ें: ऑन रोड के साथ ऑफ रोड पर कैसी है नई Maruti Grand Vitara की परफॉरमेंस, खरीदने से पहले जानिये

28kmpl की माइलेज

इंजन की बात करें, तो नई ग्रैंड विटारा में 1.5-लीटर TNGA पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 91bhp की पावर और 122Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसमें इंटेलेगेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड नाम का स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड मोटर है, जो 114bhp का पावर और 141Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट को जोड़ा गया है।

साथ ही, इसमें मैनुअल वर्ज़न्स के साथ ऑलग्रिप AWD सिस्टम ऑफ़र किया जा रहा है। इसमें ECVT यूनिट को जोड़ा गया है, जो 27.97 KMPL की माइलेज देता है। इस माइलेज के साथ यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा माइलेज ऑफर करनी SUV बन गई है।

Story Loader