
मारुति की इस फैमिली कार पर मिल रहा है पूरे 75000 रुपए का डिस्काउंट, 1 लीटर में चलती है 25 किलोमीटर
नई दिल्ली: भारत में फेस्टिव सीजन की शुरूआत होने वाली है और उद्योग जगत इस मौके का भरपूर फायदा उठाने का प्लान बना चुका है। कई कार निर्माता कंपनियां अपने चुनिंदा मॉडल्स की सेल बढ़ाने के लिए भारी छूट दे रही हैं। मारुति सुजुकी भी अपनी अर्टिगा MPV की बची हुई इन्वेंटरी खत्म करने के लिए भारी छूट दे रही है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि कंपनी नई सेकंड जनरेशन मॉडल को इस फेस्टिव सीजन में लॉन्च करने जा रही है और इसका मुकाबला सीधा हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा मराजो से होगा। चलिए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा ऑफर
ये है पूरा ऑफर-
सेकंड जनरेशन मारुति अर्टिगा जल्द लॉन्च होने जा रही है। इससे पहले कंपनी अपने मौजूदा मॉडल की इन्वेंट्री खत्म करने के लिए इसके कुछ वेरिएंट्स पर 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।
इन वजहों से लोग खरीदते हैं अर्टिगा-
अर्टिगा MPV अपनी किफायती कीमत और तरह-तरह के इंजन ऑप्शन्स के चलते बाजार में काफी ज्यादा फेमस है। खासकर, इसका माइल्ड-हाइब्रिड डीजल इंजन, जो कि स्टार्ट-स्टॉप के साथ आता है और ईंधन की बचत करता है। माइलेज की बात करें मारुति अर्टिगा का डीजल इंजन एक लीटर में 24 किमी से ज्यादा की दूरी तय करता है। जिसकी वजह से लोग इसे लेना काफी पसंद करते हं।
बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है ये कार-
भारत में आज भी ज्वाइंट फैमिली कल्चर है जिसके चलते एक छोटी कार पूरे् परिवार की जरूरत पूरी नहीं कर पाती और 2-2 कारों का खर्च उठाना सभी के लिए संभव नहीं होता ऐसे में मारुति अर्टिगा मिडिल क्लास ज्वाइंट फैमिली के लिए परफेक्ट कार बनकर उभरती है। नए मॉडल के आने से पहले भी इस MPV की बिक्री काफी अच्छी हो रही है।
कीमत- अर्टिगा की कीमत 6.51 लाख से शुरू होती है। इस कार का मुकाबला इनोवा क्रिस्टा से होगा।
Published on:
01 Oct 2018 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
