10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pics: मारूति ने जारी की जिम्नी की तस्वीरें, देखने के बाद इंतजार करना होगा मुश्किल

मारूति ने ऑफिशियली जिम्नी की तस्वीरें. तस्वीरों को देखकर नए जमाने की जिप्सी के बारे में कई बातें साफ हो जाती है। इन्हें देखकर ऐसा लगता है

2 min read
Google source verification
jimny

मारुति जिम्नी को देखकर Mercedes Benz G Class SUV की यादें ताजा हो जाती हैं। जिप्सी का आगे का हिस्सा रग्ड है और बिना पेंट का बंपर रॉ फील देता है, इस पर फॉग लाइट्स लगी हैं। ग्रिल कवर की वजह से ये रेट्रो जमाने की याद दिलाता है।

jimny

गाड़ी के इंटीरियर्स को देख कर स्विफ्ट याद आती है। स्टीयरिंग का डिजायन सेम है लेकिन बॉटम यूनिट फ्लैट नहीं है। गियर लिवर काफी बड़ा है। आप एक बार में ही नजर आ जाता है कि इससे काफी काम होंगे।

jimny

केबिन को काफी स्मार्ट टच दिया गया है। स्विफ्ट में मौजूद इंफोटेनमेंट स्मार्टप्ले टचसक्रीन इसमें भी मिलेगी, जो एप्पल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो दोनो को सपोर्ट करती है। क्रूज कंट्रोल, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और एबीएस और ड्युअल एयरबैग्स जैसे फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं।

jimny

जिम्नी के बैक साइड में भी रेट्रो टच दिया गया है। गाड़ी का स्पेयर टायर जिस तरह से दरवाजे से लगा है , पुरानी जीप की याद बरबस ताजा हो जाती है।

jimny

इसके अलावा जिम्नी के साथ एक 4 पहियों वाला ट्रांसफर गियर भी दिया जाएगा।