
मारुति जिम्नी को देखकर Mercedes Benz G Class SUV की यादें ताजा हो जाती हैं। जिप्सी का आगे का हिस्सा रग्ड है और बिना पेंट का बंपर रॉ फील देता है, इस पर फॉग लाइट्स लगी हैं। ग्रिल कवर की वजह से ये रेट्रो जमाने की याद दिलाता है।

गाड़ी के इंटीरियर्स को देख कर स्विफ्ट याद आती है। स्टीयरिंग का डिजायन सेम है लेकिन बॉटम यूनिट फ्लैट नहीं है। गियर लिवर काफी बड़ा है। आप एक बार में ही नजर आ जाता है कि इससे काफी काम होंगे।

केबिन को काफी स्मार्ट टच दिया गया है। स्विफ्ट में मौजूद इंफोटेनमेंट स्मार्टप्ले टचसक्रीन इसमें भी मिलेगी, जो एप्पल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो दोनो को सपोर्ट करती है। क्रूज कंट्रोल, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और एबीएस और ड्युअल एयरबैग्स जैसे फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं।

जिम्नी के बैक साइड में भी रेट्रो टच दिया गया है। गाड़ी का स्पेयर टायर जिस तरह से दरवाजे से लगा है , पुरानी जीप की याद बरबस ताजा हो जाती है।

इसके अलावा जिम्नी के साथ एक 4 पहियों वाला ट्रांसफर गियर भी दिया जाएगा।