
Disadvantages of CNG Car
पेट्रोल- डीज़ल की ऊँची कीमत देश में बड़ी समस्या है। इसके चलते कई लोग पेट्रोल-डीज़ल से चलने वाले व्हीकल्स के सब्स्टीट्यूट ऑप्शंस की ओर रुख कर रहे हैं। पेट्रोल-डीज़ल से चलने वाले व्हीकल्स के सब्स्टीट्यूट ऑप्शंस में सीएनजी (CNG) से चलने वाले व्हीकल्स भी शामिल हैं। पिछले कुछ साल में देश में सीएनजी कार की पॉपुलैरिटी बढ़ी है। सीएनजी का खर्चा पेट्रोल-डीज़ल से कम तो होता है ही, साथ ही इससे माइलेज भी बेहतर मिलता है।
भारत में अगर सीएनजी कार के मार्केट पर गौर करें, तो देश में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) का देश में सबसे बड़ा सीएनजी कार लाइनअप है। कंपनी ने पिछले कुछ समय में कई सीएनजी गाड़ियों को लॉन्च किया है। ऐसे में अगर आप एक नई सीएनजी कार खरीदने की इच्छा रखते हैं तो आपके पास मारुति सुज़ुकी के सीएनजी लाइनअप में अच्छे ऑप्शंस हैं। पर इसके लिए आपको काफी इंतज़ार भी करना पड़ सकता है।
लंबा है वेटिंग पीरियड
मारुति सुज़ुकी की कई सीएनजी गाड़ियों पर लंबा वेटिंग पीरियड है। कुछ सीएनजी गाड़ियों को घर लाने के लिए 9 महीने तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है। आइए नज़र डालते हैं कि कंपनी की किस सीएनजी कार पर पर सबसे ज़्यादा वेटिंग पीरियड चल रहा है।
Maruti Suzuki Brezza LXi :- इस कार को घर लाने के लिए 34-38 हफ्ते का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
Maruti Suzuki Brezza VXi :- इस कार को घर लाने के लिए 8-12 हफ्ते का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
Maruti Suzuki Brezza ZXi/ZXi+ :- इस कार को घर लाने के लिए 16-20 हफ्ते का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
Maruti Suzuki Brezza Automatic :- इस कार को घर लाने के लिए 30-32 हफ्ते का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
Maruti Suzuki Ertiga :- इस कार को घर लाने के लिए 16-20 हफ्ते का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
Maruti Suzuki Ertiga CNG :- इस कार को घर लाने के लिए 34 हफ्ते का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
Published on:
20 Mar 2023 02:34 pm

बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
