
Maruti Suzuki Eeco
Maruti Suzuki Eeco: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी अप्रैल (April 2023) महीने की बिक्री के नतीजे घोषित कर दिए हैं, इस बार फिर कंपनी की सबसे सस्ती 7 सीटर कार ‘Eeco’ की जमकर बिक्री हुई है। Eeco की एक्स-शो रूम कीमत 5.24 लाख रुपये से शुरू होती है। सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, स्लाइडिंग डोर्स, इम्मोबिलाइजर, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह एक मल्टीपर्पस गाड़ी है। Maruti Eeco को 13 वेरिएंट में उतारा है। इसे 5 सीटर से लेकर 7 सीटर में उपलब्ध है। पर्सनल यूज़ के अलावा इसका इस्तेमाल एम्बुलेंस तक में किया जा सकता है। आइये जानते हैं इसकी सेल्स रिपोर्ट के बारे में...
अप्रैल में हुई जमकर बिक्री:
Maruti Suzuki ने बीते अप्रैल महीने में EECO की पिछले महीने (April 2023) 10,504 यूनिट्स की बिक्री की है, जिससे इसे फिर से टॉप 10 में जगह मिली है। जबकि इसी साल मार्च महीने में कंपनी Eeco की 11,995 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी इस सस्ती 7 सीटर को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ बरकरार है। बिक्री के मामले में Innova, Ertiga और Carens जैसी गाड़ियां ओ
20km की माइलेज:
Maruti Eeco में अब नया 1.2L एडवांस्ड K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन है। जोकि 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक नई Eeco पेट्रोल वर्जन पर 25% ज्याद माइलेज देगी जबकि वहीं Eeco S-CNG पर 29% अधिक माइलेज मिलेगी। Eeco Petrol आपको 20.20 km/l की माइलेज देगी जबकि Eeco CNG आपको 27.05 km/kg की माइलेज देगी।
बढ़िया सेफ्टी फीचर्स:
सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, स्लाइडिंग डोर्स, इम्मोबिलाइजर, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस गाड़ी में आपको स्पेस काफी अच्छा मिल जायेगा, काफी लम्बे समय से यह भारत में पसंद की जा रही है और अभी तक इस कार से कोई खास शिकायत देखने को नहीं मिली है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 11000 में बुक करें नई Hyundai EXTER
Updated on:
09 May 2023 09:15 am
Published on:
09 May 2023 09:09 am

बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
