31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूल जाएंगे Creta और Safari! आ रही है Maruti की ये सस्ती 7-सीटर मिड साइज़ SUV, मिलेंगे एडवांस फीचर्स

Maruti Suzuki ने अपनी आने वाली नई मिड-साइज़ एसयूवी को Y17 कोडनेम दिया गया है। यह सात सीटों वाली मिड-साइज़ एसयूवी बाजार में क्रेटा, एमजी हेक्टर और टाटा सफारी जैसे मॉडलों को टक्कर देगी।

2 min read
Google source verification
suzuki-suv-amp.jpg

प्रतिकात्मक तस्वीर: Maruti Suzuki Upcoming 7 Seater SUV

इंडियन मार्केट में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट तेजी से मशहूर हो रहा है। बेहतर परफॉर्मेंस और स्पेस के चलते लोग मिड-साइज़ एसयूवी सेग्मेंट को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। बाजार में इस समय Hyundai Creta और Tata Safari इस सेग्मेंट में अपना झंडा गाड़े हुए हैं, लेकिन बहुत जल्द ही इन दोनों मॉडलों को कड़ी चुनौती मिलने वाली है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में अपनी नई फ्लैगशिप मॉडल एक 7-सीटर एसयूवी को पेश करने की तैयारी की है।

Maruti ने इस साल की शुरुआत से बाजार में अपने व्हीकल लाइनअप को अपडेट करना शुरू कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने सेलेरियो के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था, इसके बाद वैगनआर और बलेनो के नए अवतार को पेश किया गया। अब कंपनी कुछ नए मॉडलों को लॉन्च करने जा रही है, जिसमें नई 7-सीटर SUV भी शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी नई अर्टिगा और एसक्सएल6 पर भी काम कर रही है।

यह भी पढें: कार में स्विमिंग पूल और हेलीपैड! दुनिया की सबसे लंबी कार में बैठते हैं 75 लोग

ख़बर है कि, मारुति सुजुकी 2024 या 2025 तक तीन-पंक्ति (थ्री-रो) एसयूवी लॉन्च करेगी और इसे आंतरिक रूप से Y17 कोडनेम दिया गया है। यह सात सीटों वाली मिड-साइज़ एसयूवी बाजार में क्रेटा, एमजी हेक्टर और टाटा सफारी जैसे मॉडलों को टक्कर देगी। हालांकि अभी मारुति की आने वाली इस मिड साइज एसयूवी के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे छह और सात-सीटर कॉन्फ़िगरेशन दोनों में बेचा जा सकता है।


ऐसा माना जा रहा है कि ये मौजूदा Ertiga के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी और वजन में ये हल्की हो सकती है। कंपनी इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का भी इस्तेमाल करेगी। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और हेडलैम्प्स, स्मार्टप्रो+ कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकते हैं। जहां तक इंजन की बात है तो इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगी।

यह भी पढें: सिर्फ धुआं नहीं अब उड़ेगा गर्दा! Royal Enfield ने लॉन्च की पावरफुल बाइक

माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम इस कार के परफॉर्मेंस और माइलेज को बेहतर करेगा। कंपनी इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी दे सकती है। हालांकि लॉन्च के पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे 10 लाख रुपये की कीमत में पेश कर सकती है।

Story Loader