
डेली ड्राइव के लिए बेस्ट हैं Maruti और Tata की ये सस्ती CNG कारें, कम खर्च में देती हैं 35Km तक का माइलेज़
पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों ने तकरीबन हर वाहन मालिक के माथे पर बल ला दिया है, हालांकि बीते दिनों प्राइस में कुछ कटौती जरूर देखने को मिली है, लेकिन ये नाकाफी मालूम पड़ती हैं। यही कारण है कि नए वाहन खरीदार पारंपरिक फ़्यूल के बजाय (CNG) वाहनों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। यदि आप भी एक किफायती सीएनजी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको देश की टॉप 3 बेस्ट सीएनजी हैचबैक कारों के बारे में बताएंगे। ये कारें न केवल कीमत में कम हैं बल्कि माइलेज के मामले में भी इनका कोई सानी नहीं है, तो आइये जानते हैं इन हैचबैक कारों के बारे में-
Maruti Celerio CNG:
मारुति सुजुकी ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी किफायती सीएनजी कार सेलेरियो के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है। आकर्षक लुक और एडवांस फीचर्स से लैस इस कार में कंपनी ने 1.2-लीटर की क्षमता का K12N पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है जो कि ड्यूलजेट, डुअल VVT तकनीक से लैस है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है और 65hp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
नए K-Series पेट्रोल इंजन और बेहतर तकनीक से तैयार ये कार तकरीबन 26.68 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट 35.60 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम तक का माइलेज देती है। इस कार में 313 लीटर की क्षमता का लगेज स्पेस मिलता है, जो कि पिछले मॉडल के मुकाबले पूरे 40% ज्यादा है। इसकी कीमत 5.25 लाख रुपये से लेकर 7.00 लाख रुपये के बीच है और सीएनजी वेरिएंट की कीमत 6.69 लाख रुपये से शुरू होती है।
Tata Tiago iCNG:
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में सीएनजी बाजार में कदम रखा है और कंपनी ने अपनी टिएगो और टिगोर दो कारों के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च किया है। यहां पर हम टिएगो के बारे में बताएंगे, कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का थ्री-सिलिंडर युक्त रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 72bhp की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है।
फीचर्स के तौर पर इस कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रोम इंसर्ट फॉग लाइट्स, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स और 15 इंच का अलॉय व्हील मिलता है। इस कार की कीमत 5.38 लाख रुपये से लेकर 7.80 लाख रुपये के बीच है। वहीं सीएनजी वेरिएंट की कीमत 6.28 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी का दावा है कि ये कार 26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देने में सक्षम है।
Maruti Wagon R CNG:
मारुति सुजुकी की टॉल ब्बॉय कही जाने वाली वैगनआर देश की बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार के तौर पर उभरी है। कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का थ्री-सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 68hp की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं सीएनजी पर चलने पर इसका पावर थोड़ा कम हो जाता है, सीएनजी मोड में ये इंजन 59hp की पावर और 78Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस इस कार की कीमत 5.47 लाख रुपये से लेकर 7.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 6.42 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वेरिएंट 34.05 किलोमीटर तक का माइलेज देता है।
डिस्क्लेमर: यहां पर कारों की कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई है। वहीं कार का माइलेज कंपनी के दावे पर आधारित है। सामान्य तौर पर वाहन का माइलेज ड्राइविंग स्टाइल और रोड कंडिशन पर भी निर्भर करता है इसलिए रियल वर्ल्ड में इसमें भिन्नता संभव है।
Published on:
27 Jun 2022 03:10 pm

बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
