29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mercedes ने भारत में पहली बार लॉन्च की 2 डोर कूपे AMG C43, देखें तस्वीरें

BMW M2 के कंप्टीशन में लॉन्च हुई AMG C43 मर्सडीज की नई कार पहली बार 2 डोर कूपे वाली कार आई भारत

2 min read
Google source verification
Mercedes AMG C43

Mercedes AMG C43 कंपनी की पहली २ डोर कूपे कार है जो इन्होने भारत में लॉन्च की है।इस साल कंपनी भारत में 25 साल पूरे कर रही है।  

Mercedes AMG C43

इस कार की लाइटिंग भी बेहद खास है। मर्सेडीज एएमजी सी43 कूप कार में 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन दिया गया है। यह इंजन 390hp का पवर और 520Nm टॉर्क जनरेट करता है।

Mercedes AMG C43

महज 4.7 सेकंड में 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है।

Mercedes AMG C43

लग्जरी के लिए जानी जाने वाली मर्सडीज की इस कार में फ्ंट स्पोर्ट्स सीट्स, 10.25 इंच का मीडिया डिस्प्ले, स्पेलसकफक ट्यूननंग वाली 2-स्टेज एएमजी स्पीड-सेंलसटर स्टीयरिंग, एएमजी डायनैमिक सेलेक्ट ड्राइव प्रोगराम्स, एएमजी राइड कंट्रोल सस्पेंशन, एएमजी एग्जॉस्ट सिस्टम, एएमजी स्पेसीफिक इंटीरियर्स से लैस है।

Mercedes AMG C43

Mercedes AMG C43 के साथ कंपनी 2 साल के लिए अनलिमिटेड किमी का स्टार ईज कॉम्पैक्ट पैकेज देती है। इसके लिए कस्टमर को 68000 रूपए खर्च करने होंगे।