15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोडिफाई होकर हमर को भी मात दे रही है Mahindra Thar, आपको भी पसंद आएंगे ये 5 अलग स्टाइल

महिंद्रा थार (Mahindra Thar) का ये मोडिफाइड अंदाज आपको भी आ सकता है पसंद, इन पांच अलग-अलग स्टाइल्स को देखकर आप भी कहेंगे कि वाह क्या थार है...

2 min read
Google source verification
Mahindra Thar

मोडिफाई होकर हमर को भी मात दे रही है Mahindra Thar, आपको भी पसंद आएंगे ये 5 अलग स्टाइल

अगर आपके पास भी महिंद्रा थार (Mahindra Thar) है या फिर आप नई थार खरीदने जा रहे हैं तो हम आपको भारत में थार के अलग-अलग मोडिफाई लुक्स के बारे में बता रहे हैं। जी हां महिंद्रा की थार मोडिफाई होने के बाद इतनी ज्यादा दमदार हो जाती है कि दुनिया की शानदार एसयूवी हमर को भी टक्कर देने लगती है।

महिंद्रा थार हमर (Mahindra Thar Hammer) मोडिफाई की कीमत 5.5 लाख रुपये है। इस थार का डिजाइन भारत के मशहूर कार डिजाइनर डीसी ने किया है। आप भी यहां से थार को मोडिफाई करवा सकते हैं।

महिंद्रा थार डे ब्रेक (Mahindra Thar Daybreak) मोडिफाई की कीमत 10 लाख रुपये है। इस थार को खासतौर पर पहाड़ों पर दौड़ने के लायक बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- Maruti की इस सस्ती कार पर मिल रहा 60 हजार का डिस्काउंट, माइलेज देती है 31 किमी से भी ज्यादा

महिंद्रा थार आर्चर (Mahindra Thar Archer) मोडिफाई की कीमत 10 लाख रुपये है। थार को पहले से भी ज्यादा शानदार बना दिया गया है। इस थार को अभिषेक सोमानी ने डिजाइन किया है, जिसमें दो सालों का वक्त लगा।

महिंद्रा थार वांडरलस्ट (Mahindra Thar Wanderlust) मोडिफाई की कीमत 13.8 लाख रुपये है। इस वेरिएंट को महिंद्रा का कस्टमाइज डिपार्टमेंट डिजाइन करता है। इस थार को ऑटो एक्स्पो 2018 में भी शोकेस किया गया था।

महिंद्रा थार बीस्ट (Mahindra Thar Beast) मोडिफाई की कीमत तय नहीं है। इस थार को आजाद 4x4 ने मोडिफाई किया है, बॉडी को फुल मैटेलिक लुक दे दिया गया है।

ये भी पढ़ें- इंडिया ये नए क्रिकेटर्स चलाते हैं ऐसी महंगी कारें जो पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटरों के पास भी नहीं

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो थार में 2.6 लीटर का 16वी एमडीआई 3200 टीसी इंजन दिया गया है जो कि 63 बीएचपी की पावर और 195 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये एसयूवी प्रति लीटर में 18.06 किमी का माइलेज देती है। ये एसयूवी बेहद दमदार है और इसके फीचर्स भी काफी लग्जरी हैं। कीमत की बात की जाए तो थार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 6.47 से 9.25 लाख रुपये तक है।