
प्रतिकात्मक तस्वीर: Mahindra Scorpio
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Mahidra Scorpio के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लंबे समय से इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान अलग-अलग मौकों पर स्पॉट किया गया है, जिसमें इसके एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई तस्वीरें सामने आई हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स में इसके फीचर्स को लेकर दावे किए जा रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो नई Scorpio में 6 एयरबैग, सनरूफ के साथ ही टेरेन मोड्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। टेस्टिंग मॉडल को पूरी तरह से कैमोफ्लेज किया गया था, जिससे इसके एक्सटीरियर डिज़ाइन के बारे में थोड़ी बहुत ही सामने आ सकी हैं। बताया जा रहा है कि नई स्कॉर्पियो साइज में मौजूदा मॉडल से बड़ी होगी।
इसमें LED हेडलैंप-टेललैंप, टर्न सिग्नल, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, डुअल जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। कंपनी इसके इंटीरियर में भी बड़ा बदलाव करेगी, इसमें 9 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जाएगा, जो कि कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इसमें रेगुलर सनरूफ दिया जाएगा, और बाजार में ये नया मॉडल XUV700 और XUV300 के बीच पोजिशन करेगी।
नई Mahindra Scorpio को 7 सीटर और 6 सीटर दोनों ले-आउट के साथ बाजार में पेश किया जाएगा। इसके सिक्स सीटर मॉडल के सेकेंड रो यानि कि दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट दिए जाएंगे। वहीं 7 सीटर मॉडल में पारंपरिक बेंच सीट को शामिल किया जाएगा। ये नया सीटिंग अरेंजमेंट केबिन को और भी स्पेसियश और आरामदेह बनाने में मदद करेगा।
जहां तक इंजन की बात है तो इसमें 2.0 लीटर की क्षमता का mStallion टर्बोचार्ज 4 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर की क्षमता का mHawk डीजल इंजन दिया जाएगा। यही पेट्रोल इंजन Mahindra Thar में भी दिया गया है। डीजल इंजन को कंपनी दो अलग-अलग पावर में ट्यून कर सकती है, इसका लोअर वेरिएंट 130 bhp और हायर वेरिएंट 160 से 170 bhp की पावर जेनरेट करता है।
Published on:
12 Dec 2021 01:33 pm

बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
