
400 किमी माइलेज वाली निसान लीफ है दुनिया की सबसे फेवरेट इलेक्ट्रिक कार, अब तक बिकीं 4 लाख यूनिट्स
नई दिल्ली: आजकल पेट्रोल-डीजल की कीमत और पर्यावरण के चलते इलेक्ट्रिक कारों का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। लगभग हर कंपनी इलेक्ट्रिक कार बना रही है लेकिन इतनी सारी इलेक्ट्रिक कारों में निसान लीफ का जलवा कुछ अलग ही है। निसान लीफ ने दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 2010 से लेकर अबतक निसान लीफ की 4 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई। इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी कर दी है।
2010 में लॉन्च हुई इस कार की शुरूआत थोड़ी धीमी थी लेकिन हाल ही में इस कार ने कस्टमर्स को रिझाने में सफलता पाई। 2014 तक इस कार की सिर्फ एक लाख यूनिट ही बिकीं थी, जबकि दो लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार करने के लिए कंपनी को एक साल का और समय लगा। हालांकि पिछले साल तक कंपनी 3 लाख कारें बेच चुकी थी।
पिछले साल निसान लीफ को यूरोप की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार के तौर पर चुना गया, जिसके बाद यह नार्वे की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनीं
चलिए आपको बताते हैं इस कार की कुछ खास बातें जिसकी वजह से ये लोगों को पसंद आ रही है-
Published on:
22 Mar 2019 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
