
देश के राष्ट्रपति की कार पर नहीं होती है नंबर प्लेट, यहां जानें क्या है वजह...
अगर आपके पास कार है तो आपको पता होता है कि उस पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट होती है, जिसके जरिए ही कार और उसके मालिक की पहचान की जा सकती है। अगर आप बिना रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट की कार चलाएंगे तो पता है आपके साथ क्या हो सकता है? आपका चालान कट सकता है और हो सकता है कि आपकी कार को जब्त भी कर लिया जाए तो आप गलती से भी ऐसा करने की कभी भी कोशिश मत करना, लेकिन भारत में कुछ गाड़ियां ऐसी भी हैं जो बिना नंबर प्लेट (रजिस्ट्रेशन प्लेट) के चलती हैं। आपको ये जानकर हैरानी हो रही होगी और कुछ को तो इस बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन ये बात बिल्कुल सच है।
भारत देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ,राज्यों के राज्यपाल और कई अन्य वीवीआईपी की कारों पर नंबर प्लेट (रजिस्ट्रेशन प्लेट) नहीं होती है। इसी के साथ विदेश मंत्रालय के पास भी लगभग 14 कारें मौजूद हैं, जो बिना रजिस्ट्रेशन प्लेट के चलाई जाती हैं। आमतौर पर इन कारों का इस्तेमाल विदेशी महमानों को लाने और ले जाने के लिए होता है और उन्हें इन्हीं कारों में बैठाकर घुमाया भी जाता है। जब देश में सभी को बराबर हक है तो इन कारों को बिना नंबर प्लेट के कैसे चलाया जा सकता है तो आज हम आपके इस प्रश्न का भी जवाब यहां देने जा रहे हैं।
भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यों के राज्यपाल और कई वीवीआईपी की कारों पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट इसलिए नहीं होती है, क्योंकि भारत में आज भी ब्रिटिश के बनाए हुए कई नियम-कानून माने जा रहे हैं। ब्रिटिश कानून के अनुसार, THE KING CAN DO NO WRONG यानी कि राजा कुछ भी गलत नहीं कर सकता। इसको देखते हुए ही देश के राष्ट्रपति और कई अन्य वीवीआईपी की कारों पर नंबर प्लेट नहीं होती है।
सुरक्षा के लिहाज से वीवीआईपी की कारों पर नंबर प्लेट नहीं होती है और उनकी कारों पर सिर्फ अशोक स्तंभ बना होता है। अब इस विषय पर विचार हो रहा है कि वीवीआईपी की कारों पर भी नंबर प्लेट होनी चाहिए और जल्द ही इन कारों पर भी नंबर प्लेट नजर आ सकती है।
Published on:
11 Jun 2018 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
