
Pathaan stars’ cars collection: फिल्म पठान (Pathaan)लगातार बॉक्स ऑफिस रिकार्ड्स तोड़ रही है, हिंदुस्तान में ऐसा बहुत कम होता है जब दर्शक किसी फिल्म को इतना प्यार देते हैं। और फिर जब शाहरुख़ खान चार साल बाद फिल्म में वापसी कर रहे हैं तो उनके फैन्स भला क्यों इस मौके को छोड़ें। फिल्म पठान में काफी शानदार कास्ट है, एक से एक कलाकार आपको इस फिल्म में देखने को मिलेंगे, और इन्हीं एक्टर्स की खास कारों के बारे में हम आपको इस रिपोर्ट में जानकारी देने जा रहे हैं। आइये जानते हैं..
Dimple Kapadia (Mercedes GLE 250D)
डिंपल कपाड़िया बॉलीवुड की एक अनुभवी कलाकार हैं और पठान फिल्म की स्टार कास्ट का हिस्सा हैं।डिंपल कपाड़िया के पासमर्सिडीज GLE 250D (Mercedes GLE 250D) है। यह एक SUV है और काफी प्रीमियम भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की एक्स शोरूम कीमत 67.15 लाख रुपये है। इस SUV में 2.2-लीटर इन-लाइन 4-सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है।
Ashutosh Rana (Kia Carnival)
फिल्म पठान में आशुतोष राणा भी खास किरदार में नज़र आये हैं, ये अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। वैसे तो इनके पास कई कारें है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इन्होंने हाल ही में kia Carnival लग्जरी MPV खरीदी है। Carnival में 2.2-लीटर VGT डीजल इंजन है। किआ कार्निवल लिमोजिन की कीमत फिलहाल 35.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
John Abraham (Porsche Cayenne)
अभिनेता जॉन अब्राहम ने इस फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाया हैं। वैसे जॉन के पास कई कारें मौजूद हैं लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी पसंदीदा कार नई पोर्श केयेन है जिसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये से अधिक है। SUV को पावर देने वाला 3.0-लीटर सिंगल-टर्बो V6 इंजन है जो 335bhp और 450Nmउत्पन्न करता है।
Deepika Padukone (Mercedes Maybach S500)
दीपिका पादुकोण के पास मर्सिडीज मेबैक S600 सुपर लग्जरी कार है। इस कार में 4.7-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 459bhp की पावर 700Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 12 एयरबैगऔर 360 डिग्री कैमरा और एक्टिव पार्किंग असिस्ट शामिल हैं। पीछे की सीट पर बैठने वालों को आराम देने के लिए हॉट स्टोन मसाज सीट्स लक्ज़री फैक्टर को और बढ़ा देती हैं।
Shahrukh Khan (Mercedes S350D)
पठान (शाहरुख खान) के पास कारों की कोई कमी नहीं है लेकिन उनकी पसंदीदा कार Mercedes S-Class है, जिसमें वो अक्सर घुमते नज़र आते हैं। इसमें 3.0-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन दिया है जोकि 286 bhp की पावर और 600 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 1.60 करोड़ रुपये, एक्स-शोरूम है।
Published on:
28 Jan 2023 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
