12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo Gallery: suv सेगमेंट में होगा बड़ा फेरबदल, लॉन्च होने वाली है ये तीन पॉवरफुल कारें

इन 3 suvs के मार्केट में आने के बाद suv सेगमेंट में बड़ा फेरबदल हो जाएगा। सबसे बड़ी बात ये है कि इन कारों में फीचर्स एक से बढ़कर एक होंगे।

2 min read
Google source verification
suvs

Mg zs: अगले साल के मध्य तक एमजी मोटर्स भारत में अपनी पहली कॉम्पैक्ट SUV उतारेगी। कारों को 80 फीसदी तक भारत में ही तैयार किया जाएगा, इससे इनकी कीमत कम रखने में मदद मिलेगी। एमजी एसयूवी की कीमत हुंडई क्रेटा के टॉप वेरिएंट के आसपास हो सकती है।

mgzs

Mg zs: अगले साल के मध्य तक एमजी मोटर्स भारत में अपनी पहली कॉम्पैक्ट SUV उतारेगी। कारों को 80 फीसदी तक भारत में ही तैयार किया जाएगा, इससे इनकी कीमत कम रखने में मदद मिलेगी। एमजी एसयूवी की कीमत हुंडई क्रेटा के टॉप वेरिएंट के आसपास हो सकती है।

ford kuga

ford Kuga: ये कॉम्पैक्ट एसयूवी भी मिड 2019 तक लॉन्च होगी। बाजार में इसका मुकाबला Hyundai की Creta से होगा। भारत में इस कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है जो ज्यादा आउटपुट के साथ मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगी। हालांकि, 1.5 लीटर पेट्रोल के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगी।इस कार की कीमत 11-15 लाख के बीच होगी।

nissan kicks

Nissan Kicks- निसान अपनी इस suv को 2019 में लॉन्च करेगी।इस कार की कीमत 9-14 लाख के बीच हो सकती है।इस कार का मुकाबला hyundai की Creta और जीप कंपास से होगा।