17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमरान खान से भी ज्यादा शौकीन हैं उनकी पहली पत्नी Jemima Goldsmith, चलाती हैं ये लग्जरी कारें

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पहली पत्नी जेमाइमा गोल्डस्मिथ Jemima Goldsmith के पास इमरान से भी महंगी-महंगी कारें हैं।

2 min read
Google source verification
pakistan is ready to open kartarpur sahib corridor for india

pakistan is ready to open kartarpur sahib corridor for india

इमरान खान (Imran Khan) ने पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली है। इसी बीच हम इमरान खान की पहली पत्नी की बात कर रहे हैं। इमरान खान ने जेमाइमा गोल्डस्मिथ jemima goldsmith ने 1995 में शादी की थी और दोनों 2004 में अलग हो गए थे। जेमिमा फिल्म निर्माता और अच्छे तरह से अपना जीवन जी रही हैं। आज हम आपको जेमाइमा के शानदार कार कलेक्शन के बारे में आपको बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Hyundai Grand i10 पर मिल रहा है साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट, जल्दी करें निकल सकता है मौका

मिनी कूपर (Mini Cooper)
इस लग्जरी कार में 2 लीटर का 4 सिलेंडर वाला 16वी पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 189 बीएचपी की पावर और 280 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस इंजन को 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। 2 व्हील ड्राइव वाली ये कार काफी ज्यादा शानदार है। माइलेज की बात की बात जाए तो ये कार प्रति लीटर में 16.82 किमी का माइलेज देती है

रेंज रोवर (Range Rover)
इस लग्जरी एसयूवी में 4999 सीसी का इंजन है जो कि 544 बीएचपी की पावर और 680 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये एसयूवी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। माइलेज की बात की जाए तो ये एसयूवी 7.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो ये इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 3.88 करोड़ रुपये है।

लेक्सस ईएक्स (Lexus Ex)
इस लग्जरी कार में 2487 सीसी का इंजन है जो कि 215 बीएचपी की पावर और 221 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये एसयूवी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार 22.37 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो ये इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 59.13 लाख रुपये है। इसके अलावा के पास अल्फा रोमियो (Alfa Romeo) की कार भी मौजूद है।