
Skoda Kodiaq
नई दिल्ली। चेक रिपब्लिक की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी स्कोडा (Skoda) नए साल की शुरुआत में भारतीय मार्केट में धूम मचाने के लिए तैयार है। कंपनी अपनी शानदार 7 सीटर एसयूवी कार Kodiaq 2022 को देश में लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने देश में Kodiaq 2022 की बुकिंग शुरू कर दी है। ऐसे में पिछले कुछ समय से देश में जो लोग इस नई और शानदार कार का इंतज़ार कर रहे थे, वो अब इसकी बुकिंग करवा सकते हैं। इस 7 सीटर एसयूवी को बुक करने के लिए आप अपने नज़दीकी स्कोडा डीलरशिप पर जाकर बुकिंग करवा सकते हैं। साथ ही स्कोडा इंडिया (Skoda India) की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इस कार को बुक किया जा सकता है।
कब देगी मार्केट में दस्तक?
कंपनी ने अपनी नई 7 सीटर एसयूवी कार Kodiaq 2022 की भारत में लॉन्चिंग की टाइमलाइन को निर्धारित कर लिया है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद की एक फैक्ट्री में इस कार का प्रोडक्शन कुछ महीने पहले शुरू हो चुका है। कंपनी ने इसकी देश में लॉन्चिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया की नए साल के पहले महीने यानि की जनवरी 2022 में यह नई 7 सीटर एसयूवी भारतीय मार्केट में लॉन्च होगी। हालांकि कंपनी ने Kodiaq 2022 के लॉन्चिंग की ऑफिशियल तारीख का अभी खुलासा नहीं किया है, पर कंपनी जल्द ही इस बारे में घोषणा कर सकती है।
यह भी पढ़ें - नई Skoda Slavia की लॉन्च से पहले दिखी झलक, Maruti Ciaz को देगी टक्कर
डिज़ाइन और फीचर्स
स्कोडा की इस नई 7 सीटर एसयूवी कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में पिछले मॉडल्स के मुकाबले अपडेटेड डिज़ाइन मिलेगी। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी है। पर एक रिपोर्ट के अनुसार इस कार में लेटेस्ट और एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें - नई Maruti Suzuki Alto की फिर दिखी झलक, जानिए क्या होगा इस कार में खास
इंजन और गियरबॉक्स
एक रिपोर्ट के अनुसार Kodiaq 2022 में 2.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिससे 190PS पावर और 320Nm टॉर्क जनरेट होगा। इसके साथ ही 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स भी इस कार में देखने को मिलेगा।
Published on:
25 Dec 2021 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
