30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेडान सेगमेंट में Skoda का दबदबा! Slavia को महज 30 दिनों के भीतर मिली 10,000 बुकिंग, 20kmpl माइलेज के साथ इतनी है कीमत

माइलेज की बात करें तो Skoda Slavia का TSI इंजन 19.47kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है, बताते चलें, कि स्कोडा स्लाविया अपने सेगमेंट में मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना और होंडा सिटी जैसी कारों को टक्कर देती है।

2 min read
Google source verification
skoda_slavia-amp1.jpg

Skoda Slavia

Skoda Slavia Update : देश में भले ही बीते कुछ समय से सब कॉम्पैक्ट एसयूवी लोगों को भा रही हैं, लेकिन सालों से लोकप्रिय सेडान सेगमेंट का दबदबा आज भी बरकरार है, और इसका सबसे बड़ा उदारहण है, स्कोडा की हालिया लॉन्च कार स्लाविया की बुकिंग। स्कोडा स्लाविया ने महज 30 दिन के भीतर बुकिंग में 10,000 का आंकड़ा पार कर लिया है। यहां दिलचस्प बात यह है, कि इतिहास में यह पहली बार है, जब स्कोडा सेडान की भारत में इतनी अधिक मांग देखी गई है। आइए विसतर से बातते हैं, इस कार की क्या है खासियत।


तीन वैरिएंट के साथ इतनी है शुरुआती कीमत


स्कोडा स्लाविया को भारत में 28 फरवरी 2022 को लॉन्च किया गया था। इस कार की 11,000 रुपये की राशि पर बुकिंग शुरू हुई। जिसकी कीमत 10.69 लाख रुपये से लेकर 17.79 लाख रुपये तक तय की गई है। स्लाविया को तीन वैरिएंट एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में लॉन्च किया गया है,जो कुशाक के समान भारत के लिए बने MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसी प्लेटफॉर्म पर स्कोडा एक नई सब 4 मीटर एसयूवी लॉन्च करने की भी योजना बना रही है। यह अपकमिंग SUV MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। खास बात यह है, कि इसे देश में तैयार कर चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात भी किया जाएगा।

Hyundai Creta Dark Knight Edition की लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत, ब्लैक थीम के साथ लग रहा बेहद खूबसूरत


पॉवर, इंजन और माइलेज


स्लाविया में 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर युक्त टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 114 एचपी की पावर और 175 एनएम टॉर्क बनाता है। वहीं इसमें 1.5 लीटर 4 सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जो 148 एचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क बनाता है। बतौर गियरबॉक्स 1.0 लीटर इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट मिलती है।



ये भी पढ़ें : Nissan Leaf: हो जाइए तैयार! अब निसान लेकर आ रही है नई इलेक्ट्रिक कार, Semi-Autonomous फीचर के साथ 240km तक होगी रेंज

जबकि 1.5 लीटर इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक यूनिट दी गई है। माइलेज की बात करें तो TSI इंजन 19.47 किमी/लीटर तक माइलेज देने में सक्षम है, और यह 10.7 सेकंड में 100 किमी/घंटा तक की रफ्तार पकड़ सकता है। बताते चलें, कि स्कोडा स्लाविया अपने सेगमेंट में मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना और होंडा सिटी जैसी कारों को टक्कर देती है।

Story Loader