
Skoda Slavia
Skoda Slavia Launched: चेक की वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ने भारत में आज स्लाविया को लॉन्च कर दिया है, बेहद ही आकर्षक स्टाइल से लैस इस कार की शुरुआती कीमत 10.69 लाख रुपये तय की गई है, जो इसके बेस मॉडल 1 लीटर टीएसआई वर्जन की है। इसके साथ ही स्लाविया के टॉप स्पेक मॉडल की कीमत 15.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) तय की गई है।
सिर्फ एक इंजन की कीमत आई सामनें
बता दें, आज सिर्फ स्लाविया के 1.0 लीटर पेट्रोल मॉडल की कीमतों से पर्दा उठाया गया है, वहीं इसके 1.5 टीएसआई मॉडल की कीमतों की घोषणा 3 मार्च को की जाएगी। स्कोडा ने यह भी घोषणा की है कि स्लाविया 1.0 टीएसआई के लिए टेस्ट ड्राइव और डिलीवरी आज से शुरू हो गई है, और आप कार की बुकिंग के लिए डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।
इंजन और माइलेज पर अपडेट
स्कोडा स्लाविया को दो टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जैसा कि हमनें बताया कि फिलहाल इस कार के केवल कम क्षमता वाले इंजन की कीमतों की घोषणा की है, स्लाविया का 1 लीटर तीन-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन 115hp की पॉवर 175Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
कार निर्माता ने खुलासा किया है कि 1.0 टीएसआई एक लीटर पेट्रोल इंजन 19.47Kmpl का माइलेज देगा, हालांकि यह खुलासा नहीं किया है कि यह आंकड़ा मैनुअल या एएमटी कौन-से वैरिएंट पर लागू होता है। इसके अलावा आने वाले दिनों में रेंज में शामिल होने वाला दूसरा पॉवरफुल 1.5-लीटर चार-सिलेंडर युक्त TSI इंजन 150hp की पॉवर से लैस होगा। जो या तो 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा।
स्कोडा की बाकी सेडान की तरह डिजाइन
बताते चलें, कि स्कोडा ने पिछले साल के अंत में इस सेडान की वैश्विक शुरुआत के दौरान इंटीरियर और बाहरी स्टाइल का खुलासा पहले ही कर दिया था। स्लाविया के डिजाइन का अन्य स्कोडा सेडान (ऑक्टेविया और सुपर्ब) से गहरा नाता है, जिसमें भारतीय खरीदारों को खुश करने के लिए काफी मात्रा में क्रोम का इस्तेमाल किया गया है।
डायमेंशन की बात करें तो स्लाविया फॉक्सवैगन समूह के स्थानीयकृत MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म (कुशाक के समान) का उपयोग करती है, और यह रैपिड की तुलना में काफी बड़ी है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है, कि स्लाविया सेगमेंट में सबसे बड़े मॉडलों में से एक है, असैा इसका ग्राउंड क्लियरेंस 179mm है। वहीं स्लाविया का लेयर्ड डैशबोर्ड, फ्री-स्टैंडिंग 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल टोन बेज और ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ अपमार्केट लुक देता है।
टॉप वैरिएंट में मिलने वाले फीचर्स
स्कोडा का टॉप वैारएंट कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एक सनरूफ, एक वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट और एक रियर सेंटर आर्मरेस्ट से लैस है। इसमें छह एयरबैग, ईएससी, एक इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल सिस्टम (ईडीएस) और एक टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे कई ऐसे फीचर्स को शामिल किया गया है, जो सुरक्षा के लहजे से खास हैं।
Updated on:
28 Feb 2022 12:28 pm
Published on:
28 Feb 2022 12:15 pm

बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
