
वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने हल्के वाणिज्यिक वाहन (LCV) Tata Ace का पहला संस्करण एस गोल्ड को लॉन्च किया है। दिल्ली में इस व्हीकल की एक्स्शोरूम कीमत 3.75 लाख रुपए है। बता दें कंपनी ने इस वाहन को सबसे पहले मई 2005 में लॉन्च किया था। तब से लेकर अब तक टाटा एस गोल्ड इस मिनी ट्रक का पहला नया संस्करण है।

टाटा मोटर्स के व्यावसायिक वाहन कारोबार इकाई के प्रमुख गिरीश वाघ ने कहा कि विस्तृत फीचरों के साथ 3.75 लाख रुपए की कीमत पर टाटा एस गोल्ड को पेश किया जाना इसे उपभोक्ताओं के लिए अधिक आकर्षक बनाएगा। टाटा एस गोल्ड की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इस मिनी ट्रक में 702सीसी डीआई डीजन आईडीआई इंजन लगा है। टाटा एस को आसान रखरखाव, निम्न परिचालन लागत और कारोबार में उच्च लाभ के लिए जाना जाता है। टाटा मोटर्स एस प्लेटफॉर्म पर 15 मॉडल की बिक्री करती है, जो विभिन्न इंजन विकल्पों के साथ आते हैं।