
Tata Neu
यदि आप अपने परिवार के लिए एक नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, लेकिन शोरूम जानें के लिए आपके पास समय नहीं है, तो जल्द ही घर बैठे आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा। दरअसल, टाटा समूह अपने पैसेंजर कारों के पोर्टफोलियो को अपने नए लॉन्च किए गए सुपर ऐप टाटा न्यू पर लाने के लिए पूरी तरह तैयार है, यानी ग्राहक उपभोक्ता किराने के सामान से लेकर एयरलाइन टिकट तक इस ऐप पर कुछ भी खरीद सकते हैं, खास बात यह रहेगी कि यहां आपको चीजें खरीदने पर कैशबैक भी मुहैया कराया जाएगा।
टाटा डिजिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतीक पाल ने कहा, "हम इन सभी ब्रांडों पर काम कर रहे हैं। और आने वाले महीनों में हम टाटा मोटर्स सहित इनमें से कुछ ब्रांडों को शामिल करेंगे। इस योजना को अगले कुछ महीनों में शुरू किया जाएगा।" यानी इसे अगले कुछ महीनों में Tanishq, Titan, Air India और Taj Hotels की तरह इस ऐप से Tata Motors को जोड़ दिया जाएगा। "टाटा न्यू सभी उपभोक्ता जरूरतों के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है। यह ऐप यूपीआई, बिल भुगतान, लोन और बीमा सहित फाइनेंस की भी जानकारी देता है।
Tata Neu App ने डिजिटल भुगतान उद्योग में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए अपनी खुद की यूपीआई (UPI Service) सर्विस टाटा पे(Tata Pay) को भी जोड़ा है, जो अब फोनपे और Google पे के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा। टाटा न्यू ऐप पर किराने का सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, फ्लाइट बुकिंग, फूड डिलीवरी, निवेश, होटल बुकिंग के साथ Google Pay और PhonePe की तरह, उपयोगकर्ता Tata Pay UPI के साथ किसी भी QR कोड के माध्यम से स्कैन और भुगतान कर सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक ऐप प्रत्येक टाटा ब्रांड को उसके प्लेटफॉर्म से जोड़ेगा और न्यूकॉइन्स नामक एक इनाम की पेशकश करेगा। NeuCoins को इसके सभी ब्रांड्स के साथ-साथ फिजिकल स्टोर्स पर भी कमाया जा सकता है।
इस प्लेटफॉर्म पर Big Basket, Tata Cliq, Croma, Westside, Tata 1mg, AirAsia India और Vistara इत्यादि की सर्विस भी उपलब्ध हैं।
Updated on:
15 Apr 2022 03:40 pm
Published on:
15 Apr 2022 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
