30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tata Punch से लेकर Nexon और Safari तक खरीदनें के लिए अब चुकानी होगी ज्यादा रकम, कंपनी ने कीमत में किया इजाफा

Tata ने इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में Tigor EV को जोड़ा है। Tigor EV में 26 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, और यह कार सिंगल चार्ज में 306km तक चलने में सक्षम है।

2 min read
Google source verification
tata_punch-amp.jpg

Tata Punch

Tata Motorsदेश में अब कार की कीमतों में इजाफा होना आम बात हो गई है, कुछ सालों पहले कार की कीमत में बढ़त से पहले लोग अपनी पसंदीदा कार को खरीदनें पर विश्वास रखते थे, लेकिन अब यह सोच बदल गई है। क्योंकि कारों की कीमतों में बढ़ोतरी आम बात हो गई है। फिलहाल इनपुट लागत में लगातार वृद्धि के बाद टाटा मोटर्स ने अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है।


मिली जानकारी के मुताबिक टाटा मोटर्स की कारों की पूरी रेंज के चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमतों में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बताते चलें, कि पिछली बार टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमतों में लगभग 2 महीने पहले जनवरी 2022 में बढ़ोतरी की थी। यानी महज दो महीने भी पूरे नहीं हुए और एक बार फिर से कीमत में इजाफा कर दिया गया है। हालांकि यह बढ़ोतरी मामूली है।

कौन-से मॉडल की कीमत में हुआ इजाफा

घरेलू कार मेकर ने Nexon, Harrier, Safari, Altroz, Punch, Tiago, Tigor सहित कई मॉडल की कीमत बढ़ाई है। हालांकि ग्राहकों की लोकप्रिय कंपनी टाटा इन दिनों अपनी कारों पर कुछ डिस्काउंट की भी पेशकश कर रही है, जिसमें 10,000 रुपये तक की छूट शामिल है। बताते चलें, टाटा बीते महीने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी है, जिसकी बीते माह इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में करीब 96% की हिस्सेदारी रही।

ये भी पढ़ें : महज 60,000 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं ये 3 बाइक्स, 90kmpl माइलेज के साथ हो सकती है हजारों की बचत


इलेक्ट्रिक कार लाइनअप को मिली Tigor EV

Tata EV रेंज में हाल ही में Tigor EV को जोड़ा गया है। Tigor EV में 26 kWh का बैटरी पैक और Ziptron मोटर दी गई है, जो 74 bhp की पॉवर और 170 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की ड्राइविंग रेंज सिंगल चार्ज में 306 किमी है। वहीं यह EV केवल 5.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।


ये भी पढ़ें : कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे पुरानी Royal Enfield बाइक? महज 60 सेकेंड में चोर तोड़ देते हैं लॉक, ध्यान रहे हो ना जाए धोखा

Story Loader