6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश मेंं इन गाड़ियों की है जबरदस्त डिमांड, डिलीवरी के लिए करना होगा साल भर तक का इंतज़ार

इंडिया में लांच की गयी कुछ नयी कारों की डिमांड बहुत ज़्यादा है मगर डिमांड -सप्लाई गैप के कारण कस्टमर्स को वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है। आइये जाने Tata Punch , Maruti Celerio और दूसरे कारें , जिनकी मार्किट में डिमांड है , का वेटिंग पीरियड क्या है ?

2 min read
Google source verification

image

Shekhar Suman

Dec 12, 2021

देश मेंं इन गाड़ियों की है जबरदस्त डिमांड, डिलीवरी के लिए करना होगा साल भर तक का इंतज़ार  .jpg

मौजूदा ऑटोमोबाइल बाजार की मंदी और नए कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए कार कंपनियों ने नए नए कार मार्किट में लांच किये है। इनमें से कुछ नए कार खरीदारों का ध्यान दूसरों की तुलना में अधिक आकर्षित करने में कामयाब रहे हैं। नयी लांच की गयी कारों में कुछ की वेटिंग पीरियड बहुत अधिक है तो कुछ प्रतीक्षा अवधि लम्बी नहीं है। आइये जाने इंडिया में अभी हाल में लांच की गयी पांच कारों का वेटिंग पीरियड क्या है।

1. Mahindra XUV700 - Upto a Year

महिंद्रा एक्सयूवी700 ( Mahindra XUV700 ), जो एक SUV सेगमेंट की कार है , अक्टूबर 2021 में इंडिया में लांच की गयी थी। लांच के साथ ही इसकी 75000 से अधिक की बुकिंग हो चुकी है। भारी डिमांड के कारण और डिमांड सप्लाई गैप के कारण आर्डर का एक बड़ा बैकलॉग है जिसके कारण महिंद्रा एक्सयूवी700 का वेटिंग पीरियड एक साल से ज़्यादा का हो चूका है। फलस्वरूप नए कस्टमर्स को एक साल से ज़्यादा का वेट करना पड़ेगा जो भारत में बिक्री के लिए अन्य सभी वाहनों की तुलना में बहुत अधिक है।

2. Tata Punch - Upto 8 Months

टाटा पंच को अक्टूबर 2021 में भारत में लॉन्च किया गया था और लांच के साथ ही इसने सफलता का आनंद लेना शुरू कर दिया। Tata Punch, जो एक माइक्रो माइक्रो-एसयूवी कार है , टाटा की वर्तमान में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार बन चुकी है। अगर वेटिंग पीरियड की बात करें तो नए कस्टमर्स को 8 महीने तक इंतज़ार करना पड़ेगा।

3. MG Astor – up to 4 months

MG Astor को भारतीय बाजार में अक्टूबर, 2021 में लॉन्च किया गया था। MG Astor तकनिकी रूप से सबसे उन्नत कारों में से एक है जिसे भारत में ख़रीदा जा सकता है। एसयूवी सेगमेंट में निश्चित रूप से सबसे अच्छी वैल्यू-फॉर-मनी कार है। MG Astor के लिए नए कस्टमर्स को 4 महीनें तक इंतज़ार करना पड़ेगा।

यह भी पढ़े : Hyundai ला रही है सस्ती इलेक्ट्रिक SUV, एडवांस फीचर्स के साथ देगी 350Km की रेंज

4. New-gen Maruti Celerio – up to 3 months

मारुति सुजुकी ने नवंबर 2021 में भारत में दूसरी पीढ़ी की सेलेरियो लॉन्च की थी। नई हैचबैक को भारत में सबसे अधिक Fuel Efficient पेट्रोल कार होने का दावा किया गया है और हम भारतीयों के लिए, कितना माइलेज देती है , एक बहुत दिल से जुड़ा मामला है। New-gen Maruti Celerio के लिए वेटिंग पीरियड 2 महीने और 3 महीने के बीच का है।

5. Volkswagen Taigun – around 2 months

वोक्सवैगन ने सितंबर 2021 में भारत में एक नई मध्यम आकार की एसयूवी Taigun लॉन्च किया। Skoda Kushaq के बाद यह 'एमक्यूबी ए0 इन' प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरी कार है। Volkswagen Taigun के लिए वेटिंग पीरियड 2 महीने से थोड़ा ज़्यादा है।


यह भी पढ़े : बाजार में आते ही Maruti की इस सस्ती कार ने मचाई धूम, 15,000 से ज्यादा यूनिट्स हो गईं बुक