17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

All New Hyundai Verna में मिलेगा बेस्ट इन क्लास स्पेस और लग्जरी फीचर्स, फोटो हईं लीक

All-new Verna: समय की मांग को देखते हुए और ग्राहकों की जरूरत को महसूस करके नई Verna में इस बार कई बड़े बदलाव किये जा रहे हैं । कंपनी का दावा है कि इसमें बेस्ट इन क्लास व्हीलबेस और फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।

2 min read
Google source verification
hyundai_verna_front.jpg

2023 Hyundai Verna

New Hyundai Verna: लगता है सेडान कारों की वापसी पक्की है और अब यह इसलिए मानी जा रही है क्योंकि all-new Hyundai VERNA लॉन्च के लिए तैयार है। समय की मांग को देखते हुए और ग्राहकों की जरूरत को महसूस करके नई Verna में इस बार कई बड़े बदलाव किये जा रहे हैं । कंपनी का दावा है कि इसमें बेस्ट इन क्लास व्हीलबेस और फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इस कार में कैबिन स्पेस न सिर्फ बड़ा होगा बल्कि लग्जरी भी होगा और ऐसा हम नहीं बल्कि कंपनी का दावा है। इससे पहले स्कोडा स्लाविया सबसे शानदार डायमेंशन के साथ आई थी और ग्राहकों ने भी खूब पसंद किया है। स्कोडा की यह कार धीरे-धीरे अपनी रफ़्तार तेज करने में लगी है। ऐसे में अब हुंडई की नई वरना भी इस सेगमेंट में फिर से खलबली मचाने आ रही है।


सबसे लंबा व्हीलबेस:

हुंडई ने नई verna के डायमेंशन का खुलासा कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इसमें बेस्ट इन क्लास व्हीलबेस और चौड़ाई मिलेगी। इसकी लम्बाई 4 535 mm, चौड़ाई 1765 mm और हाईट 1475 mm है जबकि व्हीलबेस 2 670mm है। इस सेगमेंट में स्कोडा स्लाविया भी है जिसकी लम्बाई 4 541 mm, चौड़ाई 1 752 mm और हाईट 1 507 mm है जबकि व्हीलबेस 2 651 है।



यानी जहां लम्बाई के मामले के स्कोडा स्लाविया नई वरना से महज 6mm लंबी है और हाईट में 32mm उंची है जिसकी वजह से इसमें हेडरूम थोड़ा बेहतर मिल रहा है, लेकिन हमने अभी तक नई वरना को नहीं देखा इसलिए ये कहना अभी गलत होगा कि वरना में आपको कम हेडरूम मिलेगा। ऐसे ही व्हीलबेस के मामले में नई वरना मौजूदा स्लाविया से आगे है।

यह भी पढ़ें: पावर के साथ माइलेज भी! ये हैं डेली यूज़ के लिए बेस्ट 125cc स्कूटर




21 मार्च होगी लॉन्च

नई हुंडई वरना को 21 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है और कंपनी ने 25,000 रुपये के साथ इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। हाल ही में कंपनी ने नई वरना का स्केच जारी किया है और जोकि काफी आकर्षित करता है। आपका ध्यान सबसे पहले कार में दिए ट्रैपोजाइडल ग्रिल पर जाता है। इसके नए बम्पर पर नीचे की ओर सामने के लेकर अंत तक एक चिकना LED लाइट बार देखने को मिलता है। इसके अलावा, कार के रियर में L शेप की LED टेललाइट्स मिल जाती हैं।



कूपे डिजाइन :

कार के सभी चारों डोर्स कूपे कार के समान डिजाइन वाली इस कार में दरवाजे और फेंडर में कई कट और क्रीज होंगी। आगामी वरना 7 सिंगल-टोन और दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जिसमें तीन नए सिंगल-टोन रंग - एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टेल्यूरियन ब्राउन होंगे। साथ ही इसे EX, S, SX और SX (O) जैसे चार ट्रिम्स में लाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 7 लाख से कम बजट वाली ये टॉप 3 SUV बन सकती हैं आपकी पसंद

Photos Source