
विदेशों तक बजता है इन made in india देसी कारों का डंका, नाम जानकर गर्व से भर जाएंगे आप
नई दिल्ली: हमारे देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर एक बड़ा मार्केट है यहां हर साल लोग लाखों की संख्या में नई गाड़ियां खरीदते हैं। इंडिया के इतने बड़े मार्केट को देखते हुए ही कई कंपनियां भारत आकर ही कारों को बनाती है और आपको जानकर हैरानी होगी भारत में बनी इन कारों को सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक अच्छी खासी डिमांड है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन सी हैं वो कारें और वो भारत के किस भाग में बनती हैं।
Maruti Suzuki Baleno-
मारूति सुजुकी की ये कार भारत में लॉन्च होते ही काफी हिट हो चुकी है।कंपनी के साणंद प्लांट में तैयार होने वाली ये कार भारत से विदेशों में एक्सपोर्ट होने वाली बेस्ट कारों में से एक है।कंपनी इस कार को एशियाई और यूरोपियन बाजार में निर्यात करती है।इंटरनैशनल मार्केट में इसे 1.0 लीटर बूस्टरजेट, थ्री सिलिंडर पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन और रेग्युलर 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ बेचती है। वहीं भारतीय मॉडल में 1.2 लीटर के सीरीज पेट्रोल और 1.3 लीटर DDIS डीजल इंजन दिया जाता है।
jeep कंपस-
कंपस भारत में बनाया जाने वाला जीप का पहला मॉडल था।इस अमेरिकन एसयूवी कंपनी ने 2017 में इसे भारत में लॉन्च किया।इस मेड इन इंडिया एसयूवी को अभी भारत में बनाकर यूके, जापान, थाइलैंड, आॅस्ट्रेलिया आदि देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है।
Hyundai Verna- ह्यूंदै देश की सबसे बड़ी एक्स्पोर्टर कंपनी है, निर्यात होने वाली कारों में कंपनी की वरना नंबर 1 पर है।साउथ अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट के बाजारों में निर्यात होने वाली ये कार भारत में चेन्नै प्लांट में तैयार होती है।
Ford Figo-बलेनो की तरह इस कार को भी भारत में ही बनाया जाता है।इस कार को यूरोप, दक्षिण अफ्रीका, मिडिल ईस्ट आदि के बाजारों में एक्सपोर्ट किया जाता है। इसका फर्स्ट जनरेशन मॉडल चेन्नई प्लांट में और सेकेंड जनरेशन मॉडल साणंद में बनता है।
Published on:
14 Aug 2018 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
