
कार में आज ही इंस्टॉल करें ये किट, चलाने का खर्च 60 प्रतिशत से ज्यादा हो ज्यादा कम
दुनिया में हर कोई यही चाहता है कि उसकी कार ज्यादा माइलेज दे, चाहे इंजन पेट्रोल का हो या डीजल का हो सभी को अधिक माइलेज ही चाहिए। अगर आप भी अपनी कार के माइलेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आज हम आपको उस खास डिवाइस और तरकीब के बारे में बता रहे हैं जो कार के माइलेज लगभग डबल कर देगी।
इस डिवाइस को केपीआईटी टेक्नोलॉजी ने तैयार किया है और इसका नाम रेवोलो है। इलेक्ट्रिक मोटर से लैस इस सिस्टम में इंजन फैन बेल्ट से कनेक्ट किया जाता है। पावर के लिए इसमें लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जिसे आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इस सिस्टम के जरिए इलेक्ट्रिक मोटर इंजन के क्रैंकशाफ्ट को पावर देनी है, इससे क्या होता है कि फ्यूल एफिशियंसी 35 प्रतिशत तक बढ़ जाती है और एमिशन में 30 प्रतिशत तक की कमी आ जाती है।
इसी के साथ कई और कंपनिया भी इसी तरह की इलेक्ट्रिक किट प्रोवाइड कर रही हैं। टारा इंटरनेशनल इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड रेट्रोफिटिंग किट बेच रही है, जिसको लगाने से कार का माइलेज 60 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। इसी के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडिया कंपनी भी एक सिस्टम दे रही है, जिसमें 3 फीट ब्लैकबॉक्स के साथ मोटर, मोटर कंट्रोलर, बैटरी चार्जर और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम साथ में है। 1 यूनिट के जरिए लगभग 800-1000 बैटरी पावर उत्पन्न होती है। किट्स को गाड़ी के हॉर्स पावर के आधार पर लगाया जाता है। 800 से 2500 सीसी तक के वाहनों में ये किट लगाई जाती है। इसको चार्ज करने के लिए 8 यूनिट और 7-8 घंटे का समय लगता है। वही ये 100 से 120 किमी की स्पीड से चल सकती है।
अगर आप किसी छोटी कार जैसे मारुति सुजुकी ऑल्टो में ये किट लगवाएंगे तो उसके लिए आपको लगभग 80 हजार रुपये खर्च करने होंगे। वहीं अगर किसी बड़ी एसयूवी या सेडान में ये किट लगाई जाएगी तो उसके लिए लगभग एक लाख रुपये खर्च करने होंगे।
Updated on:
15 Sept 2018 09:18 am
Published on:
15 Sept 2018 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
